पिटकुल के एमडी पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में किया गया योगाभ्यास

देहरादून। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में पिटकुल में कार्मिकों द्वारा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुये योगाभ्यास किया गया।

 

पिटकुल मुख्यालय ‘‘विद्युत भवन’’ के परिसर में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में पिटकुल कर्मियों द्वारा प्रातः 06ः00 बजे से योगाभ्यास कर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसके साथ ही देहरादून से बाहर अन्य मुख्यालयों में कार्यरत कार्मिकों द्वारा ऑन लाइन जुड़कर योगाभ्यास किया गया।

इस अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा सभी कार्मिकों को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये अवगत कराया गया कि योग केवल शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता अपितु मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर भी मनुष्य को सशक्त, शान्त एवं ओजस्वी बनाता है तथा प्रसन्न चित्त रखता है।

इसके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि देश के यशवस्वी, दूरदृष्टा एवं ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से योग को देश ही नही अपितु सम्पूर्ण विश्व में नयी पहचान मिली है। साथ ही प्रदेश के युवा ऊर्जावान मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी भी स्वस्थ जीवन के लिये योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने एवं दूसरों को योग करने के लिये प्रेरित करते हैं।

इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी जी द्वारा सभी कार्मिकों को रोगमुक्त एवं स्वस्थ जीवन जीने हेतु नित्यकर्म में योग को अपने एवं अपने पारिवारिक सदस्यों के जीवन में सम्मिलित करने का आह्वाहन किया गया।

पिटकुल में योगा मास्टर पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता ने पिटकुल मुख्यालय ‘‘विद्युत भवन’’ के परिसर में एकत्रित कार्मिकों तथा देहरादून मुख्यालय से बाहर ऑन लाइन जुड़े कार्मिकों को प्रातः 06ः00 बजे से 7ः30 तक योगाभ्यास करवाया , साथ ही योग का जीवन में क्या महत्व है उसको भी विस्तार से समझाया गया।

इस अवसर पर प्र्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, कमल कान्त, स्वतंत्र कुमार तोमर, अशोक कुमार जुयाल,  जितेन्द्र चतुर्वेदी, अनुपम शर्मा,  मनोज कुमार,  मन्त राम, पंकज कुमार, राजकुमार,  अविनाश चन्द्र अवस्थी,  विवेकानन्द, बलबन्त पांगती, मुकेश चन्द्र बड़थ्वाल,  धर्मेन्द्र डबराल, दीपक कुमार, मांगे राम,  राजीव सिंह,  प्रेरणा शर्मा,  हिमांशू डोभाल, निहारिका, रेखा रावत,  निधि भट्ट,  सुनिता बिष्ट, वीणा,  वनीता पटवाल, अजय रावत, राजेश कुमार,  रजनी,  रितु बडोनी,  गीता भट्टआदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रदेश में पिटकुल के अन्य कार्यलयों व उपसंस्थानों में कार्यरत कार्मिक भी ऑन लाइन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.