उत्तराखंड क्रांति दल जिला कार्यालय में महानगर हल्द्वानी इकाई की एक बैठक आयोजित की गई इसमें महानगर इकाई के विस्तार के लिए चर्चा की गई। बैठक में सदस्यता अभियान व आगामी निकाय चुनाव की रणनीति के लिए तैयारियां की गई तथा वार्ड स्तर पर अतिशीघ्र दल का गठन किया जाएगा। बैठक में केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि उक्रांद पूरी मज़बूती के साथ निकाय चुनाव एवं लोक सभा चुनाव की अपनी तैयारियां कर रहा है।
इस मौक़े पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश जोशी, केंद्रीय संगठन सचिव युवा उत्तम सिंह बिष्ट, महानगर हल्द्वानी अध्यक्ष पवन सिंह बिष्ट, उत्तराखंड स्टूडेंट फ़ेडरेशन की छात्र इकाई यूएसएफ महिला अध्यक्षा महक अधिकारी, हरीश जोशी, किशन सिंह बिष्ट आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे !