चेकपोस्टों पर वाहनों की जांच इस प्रकार की जाय कि जाम की स्थितियां उत्पन्न न हों – चौहान
Vehicles should be checked at checkposts in such a way that jam situations do not arise - Chouhan
परिवहन आयुक्त रणवीर चौहान द्वारा परिवहन विभाग की यात्रा चेक पोस्ट भद्रकाली का निरीक्षण किया गया। भद्रकाली चेक पोस्ट पर गंगोत्री और यमुनोत्री जा रहे व्यावसायिक यात्री वाहनों को ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड की जांच के लिए रोका जाता है। भद्रकाली से बद्रीनाथ- केदारनाथ हाईवे के वाहन भी होकर गुजरते हैं। वाहनों की भारी भीड़ के कारण आज अत्यधिक जाम की स्थिति थी। परिवहन आयुक्त द्वारा चेकपोस्ट प्रभारी को निर्देश दिए गये कि वाहनों की जांच इस प्रकार की जाय कि जाम की स्थितियां उत्पन्न न हों। वाहनों के ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड की फ़ोटो खींच ली जाय व वाहनों को जाने दिया जाय। वाहनों की प्रविष्टि बाद में की जाय। साथ ही उनके द्वारा भद्रकाली चेकपोस्ट को भद्रकाली – नरेंद्रनगर मार्ग पर अन्यत्र स्थान्तरित करने हेतु स्थान को चिन्हित करने हेतु भी निर्देश दिए गए ।। निरीक्षण के समय संयुक्त परिवहन आयुक्त एस0के0 सिंह, आर0टी0ओ0 प्रशासन देहरादून डी0सी0 पठोई, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन ऋषिकेश अरविंद पांडेय, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन ऋषिकेश मोहित कोठारी, ए0आर0टी0ओ0 टिहरी चक्रपाणि मिश्र उपस्थित थे।