एमडी पीसी ध्यानी के नेतृत्व में पिटकुल में सेवा दिवस मनाते हुये सफाई अभियान आयोजित किया गया

देहरादून।  जनपद-अल्मोड़ा में हुयी दुःखद बस दुर्घटना के शोक में उत्तराखण्ड राज्य की 25वीं वर्ष गांठ की पूर्व संध्या पर  पिटकुल में सेवा दिवस मनाते हुये सफाई अभियान आयोजित किया गया एवं वृद्ध आश्रम में फल वितरण किये गये।
दिनांक 04.11.2024 को जनपद-अल्मोड़ा में हुयी दुःखद बस दुर्घटना के शोक में मुख्यमंत्री  उत्तराखण्ड सरकार के आह्वाहन एवं उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड राज्य की 25वीं वर्ष गांठ की पूर्व संध्या पर दिनांक 08.11.2024 को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा दिनांक 04.11.2024 को जनपद-अल्मोड़ा में हुयी दुःखद बस दुर्घटना में मृत जनों को श्रद्धांजली अर्पित की गयी तथा उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुये इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की गयी साथ ही दुर्घटना में घायल जनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की गयी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री  उत्तराखण्ड सरकार के आह्वाहन एवं उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में पिटकुल में दिनांक 08.11.2024 को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुये सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी एवं पिटकुल मुख्यालय ‘‘विद्युत भवन’’ में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मुख्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की गयी।

इसके साथ ही राज्य की 25वीं वर्ष गांठ की पूर्व संध्या पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी कार्मिकों को राज्य की 25वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुये शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।
इस अवसर पर उनके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य बनाने हेतु राज्य आन्दोलनकारियों के बलिदान को याद करते हुये उन्हें नमन किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी कार्मिकों का आह्वाहन किया कि राज्य निर्माण हेतु आन्दोलनकारियों के बलिदान को व्यर्थ न जाने दें तथा आन्दोलनकारियों द्वारा राज्य हेतु जो सपने सजाये गये थे उसी के अनुरूप उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण में अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करें!

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, निदेशक (परिचालन) जी0एस0 बुदियाल, मुख्य अभियन्ता स्तर-। राजीव गुप्ता, कम्पनी सचिव अरूण सभरवाल, मुख्य अभियन्ता कमल कान्त, ईला चन्द्र, अनुपम सिंह, महाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार, उपमहाप्रबन्धक शालू जैन, अधीक्षण अभियन्ता ललित कुमार, नीरज पाठक, शायमा कमाल, अधिशासी अभियन्ता नाक्षी भारती,  राजीव सिंह, सहायक अभियन्ता हिमांशू डोभाल,  रीनू जोशी भारद्वाज, लेखाकार वनीता पटवाल, अवर अभियन्ता राजेश शर्मा,  अजय रावत,  कंचन,  अनुज, इत्यादि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इसके पश्चात प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में निदेशक (परिचालन)  जी0एस0 बुदियाल, कम्पनी सचिव अरूण सभरवाल, मुख्य अभियन्ता ईला चन्द्र,  अनुपम सिंह, महाप्रबन्धक (वित्त)  मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता राजीव सिंह एवं अन्य कार्मिकों द्वारा कर्जन रोड, देहरादून स्थित प्रेम धाम वृद्ध आश्रम में जाकर फल वितरण किये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.