हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक जिला कार्यालय मुखानी मे हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता पवन बिष्ट की अधयकता में हुयी। बैठक में उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रस्ताव पारित किया जिसमे अतिशीघ्र नगर कार्यकारणी का गठन किया जाएगा।
हल्द्वानी के कठघरिया के निमार्ण कार्य जो रुका हुआ हैं, इसके कारण हल्द्वानी में जाम का माहौल रहता हैं, यहाँ रोड में आये दिन दुर्घटना साथ ही साथ वाहनों को भी नुकशान हो रहा हैं।
बैठक में मौजूद सभी साथियों ने निर्णय लिया की 10 दिनों के भीतर सरकार द्वारा रोड को जल्दी ठीक नहीं कराया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल जिला भर मे प्रदर्शन करेगा।
बैठक मे सुरेश चंद्र जोशी , नवीन चंद्र जोशी, किशन सिंह बिष्ट , हरीश जोशी , नरेंद्र सिंह थायत व उर्मिला बिष्ट आदि मौजूद रहे।