हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल ने अपना विरोध गार्गी नदी में बैठकर स्नान करके किया। उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि गैरसैण सत्र चलाना होता है तो विधायकों को ठंड लग जाती है , करोड़ों रुपए की बंदर बांट करने वाले महानुभावों को गैरसैण में ठंड लगती है। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी रानीबाग गोला नदी (गार्गी नदी) मैं जाकर स्नान किया तथा सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को आईना दिखाने का काम किया। यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल कहा कि जब पहाड़ के विधायकों को ही गैरसैंण मैं ठंड लगती है तो यह विधायक अपने क्षेत्र का क्या भला कर पाएंगे। कार्यक्रम में इरफ़ान , करन जोशी , बिनायक बर्मा आदि उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.