यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने दो कार्यकर्ताओं को किया दल से बाहर

देहरादून।  उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री विजय बौड़ाई ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने  दल में हो रही अनुशासनहीनता, प्रेस वार्ता कर अनर्गल बयानबाजी, अध्यक्ष के आदेशों का उल्लंघन, दल के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को बार-बार भ्रमित कर, खुली प्रेस वार्ता पर एवं दल के संरक्षक मंडल , केंद्रीय अध्यक्ष एवं दल के पदाधिकारियों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी पर तुरंत संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से दल के दो पदाधिकारी शक्ति शैल कपरवान तथा शिव प्रसाद सेमवाल को दल से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दल की प्राथमिक सदस्यता को भी समाप्त किया जाता है।

 

ऐरी ने कहा कि दल का कोई भीं सदस्य निस्काषित लोगो के साथ किसी भी कार्यक्रम प्रतिभाग नही करेगा। सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं से कहा कि दल में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता , अनावश्यक बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल की गरिमा बनाए रखें तथा दल के सभी निर्णय पर भरोसा रखें।  जिस प्रकार आज शिव प्रसाद सेमवाल ने उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून में प्रेस वार्ता करते हुए दल के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की उससे स्पष्ट होता है कि वह दल का हितैषी नहीं है।  दल के संरक्षक मंडल के खिलाफ जिस प्रकार से वक्तव्य रखे गए बहुत ही निंदनीय हैं।  खुद को दल से बड़ा समझने वाले व्यक्तियों के लिए दल या किसी भी संगठन में कोई जगह नहीं होती। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी एकजुट होकर दल को आगे बढ़ाने का प्रयास करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.