बर्खाश्त कर्मियों का धरना जारी  

देहरादून | विधानसभा से बर्खास्त कार्मिकों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन इस कड़कड़ाती ठंड में 32वें दिन भी जारी रहा, जहां शहर में ठंड अपने पूरे ज़ोर पर है वहीं कार्मिक सड़क में एक मात्र दरी पर बैठ कर अपनी मांगों के लिए धरना दे रहे हैं इस बीच गुरुवार को ठंड का कहर दो महिला कार्मिकों पर भारी पड़ा, कार्मिकों की अचानक तबियत बिगड़ गई जिस कारण नजदीकी अस्पताल में महिलाओ को भर्ती किया गया|
गौरतलब है कि विधानसभा से बर्खास्त कार्मिक 19 दिसंबर से निरंतर स्पीकर से न्याय की गुहार को लेकर विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं| यह कर्मचारी प्रतिदिन 8 घंटे सड़क पर बैठ कर धरना दे रहे हैं|  जिस वजह से दो महिलाओं का स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके बाद निजी वाहन से उनको नजदीक के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर द्वारा उनको आराम करने की सलाह दी गई है, जानकारी के अनुसार एक महिला कार्मिक को हाइपोथर्मिया के लक्षण भी पाए गए चिकित्सक ने उनको बेड रेस्ट की सलाह देते हुए ठंड में धरना प्रदर्शन ना करने के लिए भी कहा, परंतु कार्मिकों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वह अपने शरीर की परवाह किए बिना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे|
इस दौरान कुलदीप सेमवाल, अमित रावल, विजय चौहान, हरीश भट्ट, भूपेंद्र बिष्ट, दिनेश खाली, विकेश चंद, मयंक रावत, कविता फर्त्याल, सरोज, मीनाक्षी, ममता, प्रतिभा, राजकिशोर, नीरज, अरविंद सिंह भंडारी, पंकज सिंह  सहित समस्त बर्खास्त कार्मिक मौजूद रहे|

Leave A Reply

Your email address will not be published.