राज्य सरकार अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने की दिशा में कदम उठा रही है – अग्रवाल

ऋषिकेश 03 अक्टूबर।

आज मायाकुंड में यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर स्थित रिसॉर्ट में कार्यरत 19 वर्षीय युवती के साथ हुई घटना पर मायाकुंडवासियों ने शोक जताया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सोमवार को मायाकुंड स्थित लालमन्दिर पर मायाकुंड वासियों द्वारा शोक सभा आयोजित की गई। इसमें क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी शामिल हुए। उन्होंने अंकिता भंडारी के साथ हुई घटना को दुखद बताते हुए इसकी निंदा की। कहा कि ऐसी घटनाएं हमारे उत्तराखंड ही नहीं बल्कि किसी भी राज्य व समाज में स्वीकार्य नहीं हैं और किसी भी सूरत में क्षमा योग्य भी नहीं हैं।

डा. अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने की दिशा में प्रतिदिन कदम उठा रही है। एसआईटी जांच के साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिये अंकिता के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। डा. अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने आर्थिक मदद के जरिए भी अपनी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के प्रति जताई हैं। इसके अलावा पुलिस को हर नजरिये से छानबीन को कहा गया है। इस मामले से जुड़े हर एक शख्स से पूछताछ की जा रही है। पूरी हकीकत सामने आएगी, आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलेगी।

इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया और अंकिता भंडारी की आत्म शांति की कामना की गई। साथ ही मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने अंकिता को उत्तराखंड के हर समाज, वर्ग की बेटी बताया।

इस मौके पर बृजेश शर्मा, राजपाल ठाकुर, रूपेश गुप्ता, गोविंद राम, रूपेश गुप्ता, हृदेश अग्रवाल, संतराम अस्थाना, ज्योति पांडेय, अमिता देवी, गीता गुप्ता, मधु रस्तोगी, पंकज गुप्ता, राजेन्द्र तायल सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.