मुख्यमंत्री द्वारा लागू किए गए नकल विरोधी कानून को लेकर धन्यवाद रैली महानगर के तीन मंडलों में निकाली गई
आज दिनांक 26 फरवरी 2023 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लागू किए गए नकल विरोधी कानून को लेकर धन्यवाद रैली महानगर के तीन मंडलों में निकाली गई।
देहरादून। पंडित दीनदयाल नगर मंडल युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सागर यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली निकाली गई।रैली का शुभारंभ महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा किया गया आपने युवाओं के उत्साह को देखते हुए कहा कि हमें उत्तराखंड की यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद देना चाहिए कि वह यह कानून लेकर आए हैं प्रदेश में पिछले कुछ समय में जो नकल माफियाओं के द्वारा किया गया है वह युवाओं के भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा था इसलिए मुख्यमंत्री युवाओं के प्रति चिंतित होते हुए इस प्रकार के कठोर कानून को लेकर आए हैं विपक्ष में बैठे लोग युवाओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं सीबीआई की जांच की मांग को उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा अस्वीकार किया जा चुका है हाई कोर्ट पहले ही यह आधारित कर चुका है कि जांच सही हो रही है इसलिए प्रकरण की सीबीआई जांच नहीं कराई गई है।
भारतीय जनता पार्टी महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो ने कहा की यह कानून आने वाले समय में युवाओं के भविष्य के लिए कामगार सिद्ध होगा । हम अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का युवाओं के साथ मिलकर धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। साथ में महानगर के महामंत्री विजेंद्र थपलियाल ने भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजीव सहगल पार्षद सतीश कश्यप, आशीष, विवेक, अभिषेक, विशु , रितेश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
करनपुर नगर मंडल मैं युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष तरुण चमोली के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने धन्यवाद रैली निकाली।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महानगर देहरादून के प्रथम व्यक्ति महापौर सुनील उनियाल गामा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम इन रैलियों के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद देते हैं कि वह यह कठोर कानून लेकर आए हैं जिसमें हम नकल माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ लगातार कानूनी कार्रवाई की जा रही है हमने पिछले कुछ महीनों में कई लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। वर्तमान सरकार युवाओं की विरोधी नहीं है यह सरकार युवाओं की सहयोगी सरकार है।
कार्यक्रम में राजपुर विधानसभा के विधायक खजान दास जी भी उपस्थित हुए जिन्होंने युवाओं को संदेश दिया की आने वाला समय अब युवाओं का है इसलिएमुख्यमंत्री हर बार मंचो से कह चुके हैं कि प्रदेश में नकल माफियाओं का अंत तभी संभव है जब हम इन्हें जड़ से खत्म किया जाएगा। सरकार युवाओं के स्वर्णिम भविष्य की कामना करती है।
भारतीय जनता पार्टी के महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल भी लगातार रैलियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं उन्होंने युवाओं को बताया कि पिछली परीक्षाओं में जो गड़बड़ियां हुई हैं इस मामले में गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही प्रदेश सरकार ने ना सिर्फ आयोग के कर्मी को गिरफ्तार कर परीक्षाएं स्थगित कर दी बल्कि उक्त परीक्षाओं की नई तिथि भी घोषित कर दी गई है और उसमें जो परीक्षार्थी होंगे उसमें रोडवेज बसों में निशुल्क पेपर देने हेतु आवागमन की व्यवस्था भी की गई है।
धन्यवाद रैली में युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट एवं युवा मोर्चा के प्रभारी महानगर मंत्री संकेत नौटियाल प्रदेश मंत्री राजेश रावत, अंशुल चावला युवा मोर्चा गढ़वाल संयोजक शुभम सिमिलिटी मंडल अध्यक्ष भाजपा राहुल लारा मंच संचालन करते मंडल महामंत्री आशीष शर्मा पार्षद अनिल रस्तोगी खंडूरी बलराज पासी कुलवंत सूद अज्जू कुमार अनूप रावत पारस गोयल तरुण जैन अंकित राजन सौरभ कनौजी यश गुप्ता सौरभ आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद के रूप में मंगला देवी इंटर कॉलेज से सर्वे चौक सरोज चौक से करणपुर बाजार होते हुए डीएवी कॉलेज में समापन कर मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जीएमएस नगर मंडल मैं युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चंद्र सागर उनियाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या मैं आए युवाओं के साथ मिलकर धन्यवाद रैली निकाली गई।
मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री धन धन सिंह रावत ने युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित किया कहां की धामी सरकार युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली सरकार है विपक्ष में बैठे कुछ लोग युवाओं को गुमराह कर रहे हैं यह सरकार नकल माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है सरकार ने आंदोलनरत युवाओं की एक मांग पटवारी भर्ती में प्रश्नपत्र बदलने जाने की थी लोक सेवा आयोग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि 12 जनवरी को पटवारी परीक्षा में प्रश्न पत्र नए सिरे से तैयार किए जाएंगे हमारी सरकार सीबीआई जांच भी करा सकती है लेकिन उसमें जितने भी भर्तियां हैं वह काफी समय के लिए स्थगित हो जाएंगी इसलिए सरकार परीक्षाओं को घोषित किया गया है।
कैंट विधानसभा की विधायक सविता कपूर ने भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया और युवाओं से आग्रह किया कि वह किसी भी प्रकार गुमराह मत हो युवाओं को समझना होगा कि सरकार पिछले पेपर लीक मामले में एसआईटी की जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराएगी।
भारतीय जनता पार्टी के महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने मंडल के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और आए हुए सभी युवाओं से कहा कि इस प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐसा कानून लेकर आए हैं जिसमें कोई भी परीक्षा में प्रक्रिया से संबंधित सरकारी गैर सरकारी व्यक्ति या कोई संस्था किसी भी प्रकार की नकल को अंजाम देता है उसमें न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है जिन लोगों ने युवाओं को बरगलाने का काम किया था युवा मोर्चा उन युवाओं को सही दिशा देने का काम कर रहा है।
मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है कार्यक्रम में महानगर के महामंत्री बृजेंद्र थपलियाल , भास्कर, रितेश चौरसिया, अभिषेक, आदित्य, राधे, अमन, अक्षय, संजय , काजल, नरेश, हनी सूद ,निशा दल, सूरज चंद, अक्षत जैन,प्रदीप कुमार, हारून अंसारी, मनीष पाल, विपिन खण्डूड़ी आदि सैकड़ों की कार्यकर्ता उपस्थित थे।,