केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के अधिकारियों एवं पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी के मध्य हुआ तकनीकी विश्लेषण
उत्तराखण्ड राज्य में विद्युत उपलब्धता की सुनिश्चिता के सम्बन्ध में केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सी0ई0ए0), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारियों एवं प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल के मध्य हुआ तकनीकी विश्लेषण।
सक्षम उत्तराखण्ड संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केन्द्रीय ऊर्जा मन्त्री आर0के0 सिंह द्वारा विगत दिनों उत्तराखण्ड राज्य में आगामी ग्रीष्म ऋतु हेतु विद्युत माँग की बढोतरी के दृष्टिगत विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सी0ई0ए0) के उच्च स्तर के चीफ इंजीनियर राकेश कुमार, निदेशक अंजुम परवेज एवं निदेशक जितेन्द्र कुमार मीना ने पिटकुल का दौरा किया । इस अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा भारत सरकार के उक्त अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
भारत सरकार के उक्त अधिकारियों द्वारा पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी एवं उनकी टीम से पिटकुल एवं एस0एल0डी0सी0 के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु चर्चा की गयी। साथ ही राज्य के पारेषण तंत्र को सुदृढ बनाने की योजनाओं पर भी विस्तृत रूप से गहन विश्लेषण किया गया। इसके अतिरिक्त भविष्य में अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड राज्य में विद्युत व्यवस्था हेतु आधारभूत ढांचा की उपलब्धता हेतु तकनीकि विश्लेषण किया गया।
इस दौरान मुख्य अभियन्ता अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियन्ता पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता अमित कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता नवनीत पोखरियाल, अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार, सहायक अभियन्ता अंकित कुमार सहित पिटकुल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।