इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पिटकुल प्रबन्धन के मध्य हुई वार्ता

देहरादून l पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के साथ परिचय वार्ता की गयी। वार्ता में प्रबन्ध निदेशक द्वारा नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पुष्प कली भेंट कर उनका स्वागत किया गया। एसोसिएशन द्वारा कार्मिकों की मांगों से प्रबन्ध निदेशक को अवगत कराया गया, जिसमें प्रबन्ध निदेशक द्वारा उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया तथा आहवान किया गया कि कारपोरेशन हित में एसोसिएशन एवं कार्मिक अपना पूर्ण योगदान दे जिससे पिटकुल को राष्ट्र का अग्रणी उपक्रम बनाया जा सके।

 

 

एसोसिएशन द्वारा पिटकुल में द्वितीय ए0सी0पी0 से सम्बन्धित संशोधित आदेश निर्गत करने के सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक का आभार व्यक्त किया गया तथा प्रबन्ध निदेशक द्वारा आश्वासन दिया गया कि उक्त सुविधा का लाभ अर्ह कार्मिकों को शीघ्र प्राप्त हो जायेगा। इसके अतिरिक्त अवर अभियन्ताओं को ए0सी0पी0 में 02 वेतन वृद्धि का लाभ दिये जाने के सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा एसोसिएशन को सकारात्मक कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि अर्ह कार्मिकों की पदोन्नति भी अतिशीघ्र की जायेगी। एसोसिएशन द्वारा प्रबन्धन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

 

बैठक में प्रबन्धन की ओर से प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, महाप्रबन्धक (मा0सं0) ए0के0 जुयाल, अधीक्षण अभियन्ता (सं0) पंकज कुमार, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी विवेकानन्द, लेखाधिकारी, अजय कुमार शर्मा तथा एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष, आनन्द सिंह रावत, महासचिव पवन रावत, रविन्द्र सैनी, सुनील उनियाल, राहुल कुमार अग्रवाल, विकास कुमार, भूपेन्द्र सिंह फत्र्याल आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.