सुराज ने दिया ऊर्जा भवन मे धरना, एमडी पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, डाइरेक्टर ऑपरेशन ने संभाली स्थिति
चंद्र प्रकाश बुडाकोटी
देहरादून। प्रेम नगर मे सालो से दो बिजली पोल नहीं लगने पर सुराज सेवा दल ने ऊर्जा भवन मे धरना दिया। शुक्रवार को सुराज सेवा दल के कार्यकर्त्ता ऊर्जा भवन कैम्पस मे धरने पर बैठ गए , जिससे ऊर्जा अफसरों के हाथ पैर फूल गए। निगम के प्रबंध निदेशक के न मिलने पर सुराज के कार्यकर्त्ता भड़क गए, मामले की गंभीरता को देख निदेशक ऑपरेशन एम एल प्रसाद ने मामले को शांत करवाया। सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा की विद्युत विभाग मे भ्रस्टाचार चरम पर है। दो बिजली के पोल दो साल मे भी नहीं लग पाए, इससे अंदाजा लगा सकते हैं विभाग कैसे काम करता है। प्रबंध निदेशक अनिल कुमार पर आरोप लगाते हुए जोशी ने कहा प्रबंध निदेशक के बेटे के खाते मे ठेकदारो ने पैसे क्यों डाले.? इसका जबाब ऊर्जा विभाग के एमड़ी के पास नहीं है।
निदेशक ऑपरेशन ने संभाला मामला
ऊर्जा भवन मे धरने पर बैठे सुराज सेवा दल के कार्य कर्ताओ ने खूब नारेबाजी करते हुए बिभाग पर भ्रस्टाचार के आरोप लगाए। मामले की गंभीरता को देख निदेशक एम एल प्रसाद ने धरना दे रहे लोगो को समझाया व विद्युत से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही करने का भरोसा दिया , निदेशक प्रसाद ने तत्काल समस्या के समाधान हेतु सम्बंधित को निर्देशित कर दिया। मौके पर विभागीय अधिशासी अभियंता , अधीक्षण अभियंता ग्रामीण , मुख्या अभियंता गढ़वाल , निदेशक प्रसाद के साथ उपस्थित रहे।
सूत्रों का कहना है कि यूपीसीएल के कुछ वरिष्ठ अफसर धरने की खबर लगते ही दो मिनट मे ही धरना स्थल से गायब हो गए सभी कार्मिक उनको ढूंढ़ते रहे लेकिन वे कही नजर नहीं आए. क्यों ये गायब हुए यह खबर लिखें जाने तक किसी को पता नहीं लग पाया।