जनसमस्याओं का समाधान ना होने पर होगा सत्याग्रह – चंदोला

पौड़ी । गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में सोमवार को पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने सरकार पर जनसमस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया ।
चंदोला ने कहा कि प्रशासन सहित सरकार को कई बार शहर की समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि सरकार पौड़ी को लेकर उदासीन रुख अपनाते हुए है।
समिति के संयोजक ने बताया कि नवनियुक्त जिलाधिकारी पौड़ी को नवंबर माह में ज्ञापन दिया गया था जिसमें शहर की मुख्य समस्याओं – ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण, भवन कर – जल कर में कमी, बस अड्डे का निर्माण कार्य पूर्ण करने, रोडवेज कार्यालय में स्थायी नियुक्ति, शहर से अवैध अतिक्रमण हटाने, जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति, फर्जी आंदोलनकारियों की जांच और चिन्हित आंदोलनकारियों में तेजी आदि से अवगत कराया गया था लेकिन नवंबर माह से वर्तमान तक प्रशासन की जन समस्याओं के प्रति उदासीनता से जनता काफी दुखी है।
चंदोला ने बताया कि नये जिलाधिकारी से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं लेकिन जिस तरह जनसमस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा यह चिंतनीय सवाल है।
संघर्ष समिति के संयोजक ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो उन्हें सत्याग्रह पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने पूर्व में भी आमरण अनशन कर शहर की समस्याओं का सामाधान करवाया था और एक बार फिर वह पूरी तरह तैयार हैं ताकि जनसमस्याओं का समाधान समय पर हो सके।
Leave A Reply

Your email address will not be published.