ऋषिकेश। राज्य में बढ़ती जनसंख्या, शहरीकरण, पर्यटन एवं औद्योगिकरण के चलते लगातार बढती विद्युत की मांग की आपूर्ति के दृष्टिगत पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी एवं निदेशक (परिचालन) जी0एस0 बुदियाल की उपस्थिति में ऋषिकेश 220/132/33 के0वी0 उपसंस्थान मे 40 एम0वी0ए0 ट्राँसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया, जिससे उपसंस्थान की क्षमता वृद्धि होकर 3 x 40 MVA हो गई है।
इस अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी एवं निदेशक (परिचालन) जी0एस0 बुदियाल ने ब्रेकर ऑन कर 40 एम0वी0ए0 ट्रान्सफार्मर को जनहित में उर्जीकृत किया।
उक्त क्षमतावृद्वि से ऋषिकेश के सम्पूर्ण मेला क्षेत्र, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र तथा चारधाम यात्रा मार्ग पर अघोषित विद्युत कटौती, लो-वोल्टेज से छुटकारा मिलेगा एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा इस अवसर पर प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मूल मंत्र ‘‘सरलीकरण, समाधान और सन्तुष्टि’’ के अनुरूप कार्य करते हुये निर्धारित समय से पूर्व कार्य को पूर्ण होने पर मुख्य अभियन्ता (परिचालन एवं अनुरक्षण) गढवाल क्षेत्र एवं अधीक्षण अभियन्ता (परिचालन एवं अनुरक्षण) मण्डल, ऋषिकेश तथा उनके पूरी टीम की प्रशंसा की गयी।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्य को पूर्ण करने हेतु एक वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया गया था किन्तु मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्षा पिटकुल राधा रतूड़ी तथा प्रमुख सचिव (ऊर्जा) मीनाक्षी सुन्दरम के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप एवं कार्मिकों के अथक परिश्रम एवं टीम भावन में कार्य करने के कारण उक्त कार्य को निर्धारित अवधि की समाप्ति से पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया है।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा पिटकुल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ‘‘एक के लिये सब-सबके लिये एक’’ मूल मंत्र के साथ टीम भावन से कार्य करते हुये बड़े से बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु नित नये आयाम स्थापित करने के लिये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर निदेशक (परिचालन) जी0एस0 बुदियाल, मुख्य अभियन्ता अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियन्ता कार्तिकेय दुबे, अधिशासी अभियन्ता मनोज बहुगुणा, हर्ष वर्मा, सहायक अभियन्ता राजीव सैनी, पंकज कैलखुरा एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
इसके साथ ही पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी एवं निदेशक (परिचालन) जी0एस0 बुदियाल द्वारा दिनांक 11 मार्च, 2025 को ए0डी0बी0 वित्त पोषित निर्माणाधीन 220 के0वी0 उपकेन्द्र मंगलौर का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं निर्माण कार्य योजना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये एवं कार्य की तीव्रता प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा सभी कार्मिकों को होली एवं रमजान की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये उक्त पर्वों पर प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।