भाजपा संगठनात्मक जिला ऋषिकेश के जिलाध्यक्ष बनने पर रविंद्र राणा का गढ़ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
मंगलवार को बद्रीनाथ से तीर्थ नगरी लौटने पर रविंद्र राणा का स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ। गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी ने कहा कि रविंद्र राणा के भीतर कुशल नेतृत्व छिपा है उनके जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी को निश्चित रूप से लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष बनने से पार्टी ऋषिकेश जिले में मजबूत होगी। साथ ही कार्यकर्ताओं में एकजुटता बनी रहेगी।
कोषाध्यक्ष गोपाल सती ने कहा कि रविंद्र राणा को उनकी ईमानदारी और पार्टी के प्रति समर्पित भाव को देखकर नई जिम्मेदारी दी गई है। इससे पार्टी को लाभ मिलेगा।
इस मौके पर अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, कोषाध्यक्ष गोपाल सती, उपाध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह नेगी, कौशल बिजलवान, सुमित पवार, राजवीर रावत, अरुण बडोनी, मनोज ध्यानी आदि उपस्थित रहे।
वही, जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद रविंद्र राणा ने पूर्व सांसद मनोहर कांत ध्यानी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान रविंद्र राणा को पूर्व सांसद का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।