देहरादून। राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के तत्वाधान में उत्तराखण्ड के समस्या समाधान समिति अध्यक्ष शुक्ला की अध्यक्षता में राजकीय कन्या बालिका इन्टर काॅलेज, कौलागढ़, देहरादून में साप्ताहिक बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अनुमान , स्वामी विवेकानन्द जी तथा भारतमाता को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ किया गया। अत्यन्त हर्ष का विषय है कि राष्ट्रीय हिन्दू संगठन जनपद देहरादून में विगत दो तीन वर्षों से निरन्तर सनातन धर्म को सुदृढ़ करने तथा हर सनातनी को आध्यात्म से जोड़कर विधर्मियों के आघात से बचाने का कार्य कर रहा है। आज हर सनातनी को अपने बच्चें को संस्कारित करने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए स0स0स0 अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला जी ने संकटमोचन के अनेकों नामों की व्याख्या के साथ ही श्री हनुमान चालीसा पाठ का प्रादुर्भाव कैसे हुआ तथा इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए महान सन्त तुलसीदास जी की जीवनी से भी सभी को अवगत कराया गया, तत्पश्चात हनुमान चालीसा पाठ तथा हनुमान आरती कर प्रसाद वितरण के उपरान्त गोष्ठी में चर्चा आरम्भ हुई बैठक में पौड़ी गढ़वाल के नेता की पुत्री का विधर्मी संग विवाह जैसी स्थिति से कैसे निपटा जाये तथा गढ़वाल मण्डल की बदलती डेमोग्राफी कैसे नियन्त्रित हो, इस विषय पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।
उत्तराखण्ड प्रदेश सह प्रभारी गणेश सोती ने इस प्रकार साप्ताहिक बैठकों की नियमितता पर बल देते हुए राष्ट्रीय हिन्दू संगठन अपने 9 सूत्रीय लक्ष्य को लेकर निरन्तर अग्रसर है। प्रथम प्राथमिकता पर भारतवर्ष को हिन्दू राष्ट्र बनाना है, जिसमें हर हिन्दुस्तानी को समान अधिकार, समान शिक्षा (गुरूकुल पद्यति शिक्षा) के साथ अपने धर्म के अनुरूप जीवन जीने की पद्यति मिलेगी। यह प्रतिज्ञा ली गयी कि हम हर सनातनी संगठन हेतु कृत संकल्प है। बैठक में प्रमोद शुक्ला , गणेश सोती , रविन्द्र बिष्ट , प्रमोद रोहिला , त्रिभुवन पाण्डे एवं सोहन जुगरान तथा अनेकों संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया गया। अन्त में गणेश सोती ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर साप्ताहिक बैठक को नियमित करने पर जोर देते हुए बैठक का समापन किया गया।