रानीपोखरी क्षेत्र मे बिजली कटौती से जनता परेशान, ऑफिस मे नहीं मिलते अधिशासी अभियंता

चंद्र प्रकाश बुडाकोटी

देहरादून (सक्षम उत्तराखण्ड )। रानीपोखरी क्षेत्र में दस दिनों से हो रही लगातार अघोषित विद्युत कटौती आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। लेकिन बिजली विभाग कतई गंभीर नहीं है। विद्युत कटौती के चलते घरेलू कार्य में विद्यार्थियों, कर्मियों व गृहणियों को मुश्किल हो रही है। थानो निवासी प्रदीप कहते है कि दस दिनों से बिजली कटौती का कोई समय नहीं है, कभी भी अचानक बिजली गुल हो जा रही है। दो चार दिन तो पांच मिनट बिजली आई और दस मिनट गायब, यही चलता रहा।

 

क्षेत्रीय जनता का कहना है कि स्कूली बच्चों की परीक्षाओं की तैयारी चल रही है, जो बिजली की समस्या से लगातार प्रभावित हो रही है। रानीपोखरी निवासी रामसिंह, हरि प्रसाद, लखन सिँह, प्यार सिंह का कहना है कि ऊर्जा प्रदेश कहलाने वाले उत्तराखंड में इस तरह से अघोषित विद्युत कटौती करना किसी के गले नहीं उतर रहा है। रतन सिंह कहते है डोईवाला विभागीय कार्यालय मे संबंधित एक्शन बैठते ही नहीं जब भी जाओ यही बताया जाता की फील्ड मे है, शिकायत करें तो किससे करें।

 

सूत्रों की माने तो अधिशासी अभियंता अधिकांश समय देहरादून सर्वे चौक ऑफिस मे बैठे नजर आते है जो कि डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है, उत्तराखंड सरकार को इस विषय पर गंभीरता से कदम उठाने चाहिए और विद्युत कटौती को बंद किया जाना चाहिए। विद्युत विभाग विद्युत दरें बढ़ाने के लिए जितनी तत्परता दिखाता है। उतनी ही तत्परता विद्युत कटौती बंद करने के लिए दिखानी चाहिए। आज जनमानस का दैनिक जीवन बिजली के बिना अस्त व्यस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत कटौती बंद ना की गई तो सरकार व विद्युत विभाग के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.