देहरादून. ईआरएस टावर उपलब्ध कराने में पिटकुल के निदेशक मंडल के स्वतंत्र निदेशक आर.पी. ससमल जो कि पूर्व में पावर ग्रिड में निदेशक पद पर कार्य कर चुके हैं द्वारा दिये गये सहयोग तथा पावर ग्रिड के निदेशक आपरेशन आर. के. त्यागी व अधिशासी निदेशक ए. पी. मिश्रा तथा भू धँसाव क्षेत्र में सर्वे करने पहुँची पावर ग्रिड की टीम द्वारा दिये गये सहयोग के लिए प्रबन्ध निदेशक पी सी ध्यानी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
प्रबन्ध निदेशक यूजेवीएनएल संदीप सिंघल द्वारा ध्यानी के अनुरोध पर निदेशक परिचालन पुरुषोत्तम सिंह को भी साइट पर भेजने हेतु सिंघल एवं पुरुषोत्तम सिंह का भी आभार व्यक्त किया ।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता जानपद जितेन्द्र चतुर्वेदी चक्कर खाकर गिर गये । उन्हें तुरन्त उपचार हेतु देहरादून भेज दिया गया । अब वह ठीक है।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान जितेन्द्र चतुर्वेदी, मुख्य अभियन्ता (जानपद), अनुपम शर्मा, मुख्य अभियन्ता (परियोजना), पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता (परिचालन), अविनाश अवस्थी, अधीक्षण अभियन्ता (अभियान्त्रिकी), राजेश गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता (परिचालन एवं अनुरक्षण), संदीप रवि,अधिशासी अभियन्ता (परियोजना), जावेद अंसारी अधिशासी अभियन्ता (परिचालन) रुड़की, प्रभाष डबराल, अधिशासी अभियन्ता (परिचालन एवं अनुरक्षण) देहरादून, एसडी शर्मा,अधिशासी अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।