पिटकुल के एमडी पी0सी0 ध्यानी ने आयोग के समक्ष तय सीमा से पूर्व पिटीशन दाखिल करने के दिये निर्देश

देहरादून।  पिटकुल मीडिया के  प्रभारी अशोक कुमार जुयाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि  पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेश ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक पी०सी० ध्यानी द्वारा उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष मल्टी ईयर टैरिफ न्यू रिजिम के अन्तर्गत पिटकुल के बिजनेस प्लान, टू-अप एवं कैपिटल एक्सपेन्डिचर तैयार कर तय सीमा दिनांक 30.11.2024 से पूर्व दाखिल करने हेतु एक प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया गया। बैठक में, परामर्शदाता फर्म मैसर्स डैलोइट के प्रतिनिधि द्वारा आयोग के समक्ष मल्टी ईयर टैरिफ पिटीशन दाखिल करने हेतु निर्धारित प्रारूपों को भरने हेतु प्रस्तुतिकरण दिया गया।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा वीडीयो कान्फैसिंग के माध्यम से जुड़े 112 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कान्फ्रेंस हॉल में पिटकुल मुख्यालय से जी०एस० बुदियाल, निदेशक (परिचालन) सहित अन्य वरीष्ठ अधिकारीगणों को पिटकुल में उत्कृष्ट कार्य संस्कृति के संचरण हेतु कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने का आह्वान किया। परामर्शदाता मै० डैलोइट के प्रतिनिधि द्वारा बिजनेस प्लान, टू-अप एवं कैपिटल एक्सपेन्डिचर दाखिल करते समय STU द्वारा की जाने वाली कॉमन गलतियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुये विभिन्न प्रपत्रों में दी जाने वाली सही एवं सटीक जानकारी भरने हेतु प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कन्ट्रोल पीरीयड के अन्तर्गत सम्भावित कैपिटल एक्सपेन्डिचर को अधिक या कम न दर्शाकर वास्तविकता के निकट रखने हेतु निदेशक मण्डल से प्रस्तावित परियोजनाओं की डी०पी०आर० का अनुमोदन एवं  विद्युत नियामक आयोग से इन्वेस्टमेंट एप्रुवल एवं निविदा प्रक्रिया को निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत कराकर कार्यादेश कराना सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। निर्माणाधीन परियोजना को तय सीमा में पूर्ण करने हेतु साईट पर बेहतर प्रबन्धन, पर्याप्त मानवशक्ति, सामग्रियों की आपूर्ति एवं सशक्त अनुश्रवण पर जोर दिया गया।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा मल्टी ईयर टैरिफ पिटीशन विलम्बतः 15 नवम्बर 2024 तक दाखिल करने हेतु कुमाऊं एवं गढ़वाल क्षेत्र के मुख्य अभियन्ताओं को समस्त वांछित सूचना शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। पिटीशन में किसी भी प्रकार की कोताही एवं त्रुटि न बरती जाए एवं पिटकुल के समस्त विभागों में बेहतर प्रदर्शन हेतु टीम बिल्डिंग, सुविधा, प्रशिक्षण एवं समन्वय पर बल देते हुये प्रबन्ध निदेशक द्वारा समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.