देहरादून। पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा उत्तरांचल पावर इन्जीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भेंट कर उनके द्वारा प्रस्तुत
16 बिन्दु के मांग पत्र पर वार्ता की गयी। वार्ता से पूर्व प्रबन्ध निदेशक द्वारा वार्ता में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को गुलाब की कलियां देकर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा पिटकुल की उपलब्धियों को संघ के पदाधिकारियों के साथ साझा करते हुये संघ की मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही कर मांगो का निस्तारण करने का आश्वासन प्रदान किया गया।
इसके साथ ही पिटकुल के स्टाॅफ स्ट्रक्चर के पुनरीक्षण के सम्बन्ध में कमल कान्त, मुख्य अभियन्ता की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जायेगा तथा पिटकुल के कार्मिकों को मोबाईल, लैपटाॅप क्रय करने सम्बन्धित नीति संशोधन के साथ ही कार्यालयों हेतु फर्नीचर क्रय करने हेतु नीति/प्रक्रिया निर्धारित करने हेतुु कमेटी का गठन करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये।
इसके साथ ही एक नई पहल करते हुये पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी जी द्वारा संघ के पदाधिकारियों से विद्युत सम्बन्धी कतिपय तकनीकी समस्याओं पर मैनजमैन्ट ऐजेण्डे पर भी विचार-विमर्श किया गया, जिसमें संघ के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि पी0जी0सी0आई0एल0 पुहाना उपकेन्द्र पर निकटवर्ती लोड (विद्युत लोड) हेतु 02 Bays उपलब्ध है। बैठक में उपलब्ध अभियन्ता संद्य के यू0पी0सी0एल0 अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि निकटवर्ती क्षेत्र में एक उपकेन्द्र निर्माण की तुरन्त आवश्यकता है। पिटकुल प्रबन्धन द्वारा उनसे अनुरोध किया गया लोड सेन्टर व उपकेन्द्र निर्माण हेतु स्थान चिन्ह्त करने में सहयोग प्रदान करे। जिस हेतु यू0पी0सी0एल0 से अनिल मिश्रा एवं विवेक राजपूत को सहयोग हेतु अनुरोध किया गया।
उपरोक्त के अतिरिक्त तकनीकी समस्याओं से निजात हेतु अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई जिसमें झाझरा व अन्य उपकेन्द्रों पर आ रही Trippings को कम करने हेतु बैठक में सुझाव दिया गया कि पिटकुल से अधीक्षण अभियन्ता (परि0 एवं अनु0) पंकज चैहान व यू0पी0सी0एल0 से अधीक्षण अभियन्ता गौरव शर्मा जो कि सिस्टम के सही जानकार है, निरन्तर आपसी बैठक कर समस्या के समाधान व सुझाव देने हेतु सहयोग प्रदान करेंगे। जिस पर अभियन्ता संद्य द्वारा मैनजमैन्ट ऐजेण्डे का स्वागत किया गया तथा सहायोग हेतु आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर उत्तरांचल पावर इन्जीनियर्स एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष वाई0एस0 तोमर, महासचिव राहुल सचान, पूर्व अध्यक्ष कार्तिकेय दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश राजपूत, उपाध्यक्ष आशुतोष, ए0के0 मिश्रा, संयुक्त सचिव सिद्धार्थ अरोड़ा, तथा प्रबन्धन की ओर से प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, महाप्रबन्धक (मा0सं0) अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (वित्त)(अ0प्र0) मनोज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता अविनाश चन्द्र अवस्थी, अधीक्षण अभियन्ता पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।