Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
देहरादून। उत्तराखण्ड शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जारी बोनस के आदेश के क्रम में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा पिटकुल के कार्मिकों को दीपावली के शुभावसर पर बोनस (तदर्थ अनुग्रह धनराशि) दिये जाने के आदेश जारी किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी, जिसके क्रम में कारपोरेशन में श्रेणी ‘ग’ एवं ’घ’ में कार्यरत कार्मिकों को बोनस का लाभ होगा। उक्त आदेश के निर्गमन से पिटकुल के कर्मचारियों में हर्ष की लहर है। सभी कर्मचारियेां द्वारा मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड शासन, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एस0एस0 संधू, अध्यक्षा पिटकुल राधा रतूड़ी जी, सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम एवं पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार जुयाल, विवेकानन्द, इमरान खान, आशीष रावत उपस्थित रहे।
धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार में विद्युत व्यवस्था के सूरारू संचालन हेतु प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र का निरीक्षण कर विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया गया साथ ही उनके द्वारा त्यौहारी सीजन में विद्युत व्यवस्था के चाक-चैबंध हेतु समस्त अधिकारियों को अपने-अपने कार्यास्थल पर 24 घण्टें सतर्क रहने के निर्देश भी दिये गये, जिससे सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घण्टें निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सके। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियन्ता पंकज कुमार, अमित कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार सहायक अभियन्ता रजनीश गोदियाल, सोहन पाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा 220 के0वी0 उपकेन्द्र, झाझरा, 132 के0वी0 उपकेन्द्र, बिन्दाल एवं 132 के0वी0 उपकेन्द्र, माजरा, देहरादून का भी निरीक्षण कर उपकेन्द्र पर विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा तैनात अधिकारियों को सतर्क रहते हुए विद्युत आपूर्ति सूचारू रूप से बनाये रखने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता प्रभाष डबराल, राजेश गुप्ता, सहायक अभियन्ता, हिमान्शु डोभाल एवं शैली राठी उपस्थित रहे।