पिटकुल के एमडी ध्यानी ने नियुक्त किये नोडल अधिकारी

देहरादून।  दीपावली पर्व एवं अन्य महत्त्वपूर्ण त्यौहारो के शुभअवसर पर पिटकुल द्वारा निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने हेतु प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल  पी०सी० घ्यानी द्वारा  मुख्यालय विद्युत भवन, पिटकुल देहरादून के बोर्ड रूम में परिचालन एवं अनुरक्षण स्कन्ध प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र, स्काडा एवं परीक्षण एवं परिचालन स्कन्ध के अधिकारियों के साथ विभिन्न उपसंस्थानों एवं पारेषण लाईनों से सम्बन्धित अनुरक्षण कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक के दौरान प्रबन्ध निदेशक द्वारा परिचालन एवं अनुरक्षण, गढ़वाल एवं कुमयू क्षेत्र के मुख्य अभियन्ताओं, अधीक्षण अभियन्ताओं एवं अधिशासी अभियन्ताओं को दीपावली से पूर्व सभी अनुरक्षण कार्यों को आपसी समन्वय स्थापित कर कम से कम समय में दीपावली से पूर्व सभी कार्य पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिये गये। प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल के द्वारा पारेषण तंत्र के किसी भी लाईन अथवा उपकरण के शटडाउन की स्थिति में परिचालन एवं अनुरक्षण के अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये कि शटडाउन प्रस्तावित करने के पूर्व स्काडा एवं परीक्षण एवं परिचालन स्कन्ध एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ले तांकि सम्बन्धित उपकरण के शटडाउन की स्थिति में सभी स्कन्धों द्वारा एक साथ कार्य सम्पादित कर लिया जाये, जिससे पिटकुल पारेषण उपलब्धता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े एवं उत्तराखण्ड के सम्मानित उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकें।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा अधीक्षण अभियन्ता, प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र को उपरोक्त कार्यों के सम्पादन हेतु लिये जाने वाले शटडाउन हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुये निर्देशित किया गया कि वह शटडाउन की अनुमति प्रदान करने के उपरान्त इस आशय का प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करेंगे कि विभिन्न स्कन्धों द्वारा शटडाउन के पूर्व आपसी समन्वय स्थापित कर लिया गया है।

इस अवसर पर एस0के0 तोमर, कमल कान्त, एच०एस० हयांकी, अनुपम सिंह,  अविनाश चन्द्र अवस्थी,  कार्तिकेय दूबे,  पंकज कुमार,  मन्त राम,  डी०पी० सिंह,  पी0के0 भाष्कर  ए0के0 सिंह,  रविन्द्र सैनी,  मनोज कुमार,  राकेश बिजल्वाण,  प्रभाष डबराल,  अशोक कुमार , एल०पी० पुरोहित, मौ० शावेज, मनोज बहुगुणा,  राजीव सिंह,  राजेश गुप्ता,  दिनेश चन्द्र , सारिका ठाकुर एवं फील्ड के अन्य अधिकारी ऑफलाईन एवं ऑनलाईन माध्यम से उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.