देहरादून। उत्तराखण्डी मूल निवासी पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके गुसाईं ने मुख्यमंत्री आवास में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर राज्य के पत्रकारों व प्रकाशकों की समस्याओं के समाधान हेतु मुलाकात की। इस अवसर पर गुसाईं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें सभी समस्याओं का समाधान करने हेतु सकारात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया।
गुसाईं ने बताया कि राज्य के स्थानीय पत्रकारों के हितार्थ एक सुझाव पत्र सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग उत्तराखण्ड के महानिदेशक , अपर निदेशक , संयुक्त निदेशक व उप निदेशकों सहित अन्य सक्षम अधिकारियों को पूर्व में दिया जा चुका है। एसोसिएशन द्वारा दिए गए सुझावों पर डीजी स्तर से हो रही कार्यवाही की प्रतीक्षा की जा रही है हालाँकि संस्था द्वारा दिए गया पत्र का क्या संज्ञान लिया गया उसकी अभी जानकारी नहीं मिली है।
इसके लिए शीघ्र ही उत्तराखण्डी मूल निवासी पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। गुसाईं ने कहा कि हमारे द्वारा महानिदेशक , सूचना से राज्य निर्माण आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को वरीयता के आधार पर सम्मान दिए जाने हेतु अप्रैल 2023 के पत्र में निवेदन किया गया था लेकिन अभी तक महानिदेशक के स्तर पर इसके लिए भी कोई कार्यवाही नहीं गयी।
गुसाईं ने आशा जताई है कि उत्तराखंड सूचना विभाग राज्य की विषम भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए राज्य के स्थानीय पत्रकारों के हितों का भी ध्यान रखकर कार्य करेंगे।