यूपीसीएल के सेलाकुई पोषक में एक बार फिर हुआ जोरदार धमाका व ब्रेकडाउन, पिटकुल एमडी ध्यानी मौके पर पंहुचे

देहरादून।  23.07.23 को सायं 6:00 बजे झाझरा उपकेन्द्र मेंयूपीसीएल के सेलाकुई पोषक में आज पुनः जोरदार धमाके के साथ ब्रेकडाउन हुआ। तीन दिन पूर्व भी इसी पोषक में धमाके के कारण झाझरा उपकेन्द्र पर काफी नुकसान हो चुका है। आज दोबारा हुए यूपीसीएल के फाल्ट को सिस्टम ने तुरन्त ट्रिप किया, परन्तु फाल्ट का लेवल अत्यधिक 8500ए  था व टी / एफ ट्रिप हुआ, इस ब्रेकडाउन से यूपीसीएल के LINDE व प्रेमनगर पोषक की सप्लाई  भी बाधित हुई ।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही प्रबन्ध निदेशक पिटकुल स्वयं अभियन्ताओं सहित मौके पर पहुंचे। सेलाकुई पोषक ब्रेकडाउन में डाल दिया गया व Linde तथा प्रेमनगर पोषकों की विद्युत आपूर्ति तुरन्त बहाल कर दी गई है। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया है कि अब दोनों टी / एफ को पैरलल नहीं चलाया जा रहा है, अन्यथा पूर्व की स्थिति में यह फाल्ट करेन्ट 15000A भी हो सकती थी। जिससे भारी नुकसान हो सकता था। UPCL के फीडरों पर आ रही बेतहाशा ट्रिपिंग के कारण पिटकुल उपकेन्द्र के उपकरण प्रभावित हो रहे हैं। UPCL अधिकारियों को संज्ञानित कर दिया गया है कि अत्यधिक ब्रेकडाउन / ट्रिपिंग की घटनाओं को रोकें। जिससे जानमाल को हानि से बचाया जा सकें व उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति दी जा सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.