विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर पिटकुल में किया गया पूजन एवं हवन

देहरादून। विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर पावर ट्राँसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 के मुख्यालय ‘‘विद्युत भवन’’ में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक  पी0सी0 ध्यानी, निदेशक-परियोजना  नीरज कुमार एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा मिलकर विश्वकर्मा पूजन एवं हवन किया गया।  इस अवसर पर  पी0सी0 ध्यानी, प्रबन्ध निदेशक द्वारा देश के ऊर्जावान तथा हृदय सम्राट प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर उनको शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये उनकी दीर्घ आयु की कामना की गयी तथा देश एवं प्रदेश के साथ-साथ पिटकुल की उन्नति की प्रार्थना भी की गयी।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी कार्मिकों को विश्वकर्मा पूजन की शुभकमानाएं प्रेषित करते हुये अवगत कराया गया कि भगवान विश्वकर्मा सबसे बड़े शिल्पकार हैं तथा ब्रह्मदेव के आदेष पर उनके द्वारा समस्त सृष्टि का निर्माण किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के समय से ही आज के दिन सभी विद्युतगृहों, उपकेन्दों में भगवान विश्वकर्मा का हवन कर सभी उपकरणों का पूजन किया जाता है। इसके साथ ही उनके द्वारा दिनांक 16.09.2023 को प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर पिटकुल के मुख्यालय विद्युत भवन में आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में 130 यूनिट रक्तदान करने पर समस्त रक्तदाताओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

इसके पश्चात प्रबन्ध निदेशक  पी0सी0 ध्यानी एवं निदेशक परियोजना  नीरज कुमार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा 132 के0वी0 उपकेन्द्र बिन्दाल में जाकर भगवान विश्वकर्मा को पूजन एवं हवन किया गया, जिसके पश्चात सभी कार्मिकों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर  अरूण सभरवाल,  अशोक कुमार जुयाल,  ईला चन्द पन्त, अनुपम शर्मा,  अविनाश अवस्थी,  पंकज कुमार,  मन्त राम,  ललित कुमार,  राजकुमार, नीरज पाठक, अमनोज कुमार,  शालू जैन,  विवेकानन्द, बलवन्त सिंह पांगती, दीपेश रोहिला,  प्रभाष डबराल,  रविन्द्र कुमार,  राजीव सिंह , राजेष कुमार गुप्ता,  तरूण सिंघल,  दीपक पाण्डे,  राधिका गर्ग, हिमांशू डोभाल, अभिषेक कुमार,  विकास कुमार, वनीता पटवाल,  रजनी, अवर अभियन्ता,  अजय रावत,  अनुज,  संजय कुमार, रिंकी तोपाल,  अंजली, सुजीत आले,  नरेन्द्र सिंह, हेमन्त इत्यादि कार्मिक हवन एवं पूजन में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.