लोक पर्व हरेला के अवसर पर पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी की अध्यक्षता में किया गया वृक्षारोपण

देहरादून। उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर  पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी की अध्यक्षता में 132 के0वी0 उपकेन्द्र, लालतप्पड़, देहरादून के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक के मार्गदर्शन पर प्रदेश में पिटकुल के सभी कार्यालयों एवं उपकेन्द्रों में भी कार्मिकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किये गये।

हरियाली के प्रतीक उत्तराखण्ड के लोक पर्व ‘‘हरेला’’ के अवसर पर प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी की अध्यक्षता में 132 के0वी0 उपकेन्द्र, लालतप्पड़, देहरादून के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी एवं देहरादून स्थित पिटकुल के समस्त कार्यालयों एवं उपसंस्थानों में तैनात सभी अधिकारियों (सहायक अभियन्ता एवं उच्चत्तर स्तर तथा समकक्ष) अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कर ‘‘हरेला’’ पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने सभी कार्मिकों को ‘‘हरेला’’ पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की । प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि ‘‘हरेला’’ पर्व हरियाली व सुख समृद्धि का प्रतीक है तथा यह मानसून के आने की खुशी में मनाया जाने वाला लोक पर्व है।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में सम्पूर्ण भारत देश में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा है तथा प्रदेश में मानसून के आगमन के साथ ही जगह-जगह भूस्खलन एवं भूधंसाव भी हो रहा है। साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि भूस्खलन एवं गर्मी के प्रकोप को केवल वृक्ष ही रोक सकते हैं, जिसके लिये वृक्षारोपण किया जाना अति आवश्यक है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वृक्षारोपण से जहाँ अच्छी वर्षा होगी वहीं दूसरी ओर भूमि कटाव एवं भू स्खलन की समस्या से भी निजात मिलेगी। अच्छी वर्षा होने से जल स्तर बढेगा तथा प्रदेश में चल रही विद्युत परियोजनाओं से अच्छा विद्युत उत्पादन होगा, जिससे प्रदेश की जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।

इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी कार्मिकों से प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री के आह्वाहन पर प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अन्तर्गत सौर ऊर्जा का उपयोग करने एवं अधिक से अधिक मात्रा में ऊर्जा संरक्षण करने पर जोर दिया गया।

इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक  द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में आयोजित इन्वेस्टर मीट में निवेशकों द्वारा प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों एवं उद्योगों तथा ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने में उत्साह दिखाया गया। प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि निवेशकों द्वारा यदि प्रदेश में नये-नये उद्योगों को स्थापित किया जाता है तो इस हेतु प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र के अन्तर्गत पारेषण तंत्र को मजबूत बनाना होगा, जिसके लिये प्रदेश में उच्च क्षमता वाले नये विद्युत गृह/उपसंस्थान स्थापित करने होंगे तथा नई लाईन एवं विद्युत गृहों के निर्माण के साथ ही पुराने विद्युत गृहों को उच्चीकृत करना होगा एवं पुरानी लाइनों का भी समय से अनुरक्षण कार्य किया जाना होगा।

इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि देश एवं प्रदेश को हरा भरा बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु देश के जनप्रिय एवं ऊर्जावान प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किये गये अभियान ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ के अन्तर्गत सभी से भी अनुरोध किया गया कि वह अपने घर अथवा घर के आस पास जहाँ पर सम्भव हो सके वृक्षारोपण करने का प्रयास करें। इसके साथ ही उनके द्वारा यह भी अनुरोध किया गया कि वृक्षारोपण को केवल औपचारिकता न मानें तथा वृक्षारोपण को अपने पूरे मनोयोग एवं दिल से करें साथ ही वृक्षारोपण के पश्चात उसकी उचित देखभाल भी अवश्यमेव करें। इस अवसर पर एक नई पहल करते हुये वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत लगाये गये वृक्षों का रिकार्ड रखने हेतु एक रजिस्टर बनाया गया, जिसमें वृक्ष का नाम, लगाये जाने की तिथि, किसके द्वारा लगाया गया इत्यादि का विवरण अंकित किया गया।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा 132 के0वी0 उपकेन्द्र लालतप्पड़ का भी निरीक्षण किया गया तथा उपकेन्द्र पर स्थापित उपकरणों के उचित रख रखाव हेतु निर्देश प्रदान किये गये तथा देश एवं राज्य हित में  ऊर्जा बचाने हेतु कार्मिकों का आह्वाहन किया गया।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक के मार्गदर्शन पर प्रदेश में पिटकुल के सभी कार्यालयों एवं उपकेन्द्रों में भी कार्मिकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करते हुये वृक्षारोपण किये गये। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक  के साथ ही महाप्रबन्धक (मा0सं0) अशोक कुमार जुयाल, अधीक्षण अभियन्ता  पंकज कुमार, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी विवेकानन्द एवं सहायक अभियन्ता  रीनू जोशी एवं चन्द्र प्रकाश जोशी इत्यादि द्वारा अपने विचार रखे गये।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, महाप्रबन्धक (मा0सं0) अशोक कुमार जुयाल, अधीक्षण अभियन्ता पंकज कुमार,  सूर्य प्रकाश आर्य,  नीरज पाठक,  मन्त राम,  राजकुमार, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) शालू जैन, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी विवेकानन्द, अधिशासी अभियन्ता लक्ष्मी प्रसाद पुरोहित, प्रभाष डबराल, राजीव सिंह,  राजेश गुप्ता,  मुकेश चन्द्र बड़थवाल,  सहायक लेखाकार रीनू जोशी, लेखाधिकारी राधिका गर्ग इत्यादि कार्मिक उपस्थित रहे एवं वृक्षारोपण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.