सीएम धामी के जन्म दिवस के अवसर पर पिटकुल में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन , सीएम ने पिटकुल की 05 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
देहरादून। उत्तराखण्ड के युवा, ऊर्जावान एवं यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के जन्मदिवस के अवसर पर पिटकुल की पाँच परियोजनाओं का शिलान्यास एवं पिटकुल मुख्यालय में मुख्यमंत्री का जन्मदिवस धूम-धाम से मनाते हुये स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रिकार्ड 146 कार्मिकों द्वारा रक्तदान किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा मुख्य सेवक सदन, देहरादून में पिटकुल की पाँच परियोजनाओं (गढवाल मण्डल में 02 उपसंस्थान-220 के0वी0 जी0आई0एस0 उपसंस्थान सेलाकुई, 132 के0वी0 जी0आई0एस0 उपसंस्थान आराघर, एवं कुमायूँ मण्डल में 03 उपसंस्थान 132 के0वी0 जी0आई0एस0 उपसंस्थान धौलाखेड़ा, खटीमा एवं लोहाघाट) का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव, उर्जा सचिव, प्रबन्ध निदेशक पिटकुल पी0सी0 ध्यानी, निदेशक परिचालन जी0एस0 बुदियाल, कम्पनी सचिव अरूण सभरवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पिटकुल की 05 परियोजनाओं के शिलान्यास पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा मुख्यमंत्री को जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी एवं उनके दीर्घायु होने की कामना की गयी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सामाजिक दायित्वों की पूर्ति हेतु प्रबन्ध निदेशक के निर्देशन में पिटकुल द्वारा आई0एम0ए0 ब्लड बैंक के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्त दान (महादान) शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पिटकुल के कम्पनी सचिव अरूण सभरवाल एवं निदेशक परिचालन जी0एस0 बुदियाल द्वारा अपने विचार रखे गये। इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा कार्मिकों को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि ‘‘रक्तदान महादान’’ होता है तथा जहाँ एक ओर हम रक्तदान करके दूसरों का जीवन बचाते हैं तो दूसरी ओर अपने शरीर को बीमारियों से भी बचाते हैं। आज के इस युग में लोगों को हो रही गम्भीर बीमारियों के चलते रक्त की अति आवश्यकता होती है, वहीं दूसरी ओर हाॅस्पिटलों में रक्त की कमी होती है, जिस कारण हमें रक्तदान करना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा सभी कार्मिकों को रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही रक्त दान शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई एवं शुभकामानें दी गई। स्वैच्छिक रक्त दान शिविर में कार्मिकों द्वारा बढ़-चढ कर भाग लिया गया, जिसमें पिटकुल के कारपोरेट, गढ़वाल एवं कुमाऊँ क्षेत्रों के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से भारी संख्या में प्रतिभाग किया गया, जिससे शिविर में 146 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है।
इस अवसर पर अरूण सबरवाल, अशोक कुमार जुयाल, पंकज कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, रविशंकर, विवेकानन्द, मुकेश चन्द्र बड़थवाल, हिमांशु चैहान, ज्योर्तिभाष्कर सिंह रावत, राकेश बिजलवाण, मनोज कुमार बहुगुणा, हिमांशु बालियान, दीपेश रोहिला, राजीव सिंह, राधिका गर्ग, लेखाधिकारी, प्रियांसी गर्ग, अवर अभियन्ता, संजय गर्ग, प्रारूपकार, गौरव काण्डपाल, विनोद घिल्डियाल, सुमित नौटियाल, हिमांशु मन्दरवाल, मनदीप सिंह, तरंग मोगा, जितेन्द्र सिंह रावत, राजीव सैनी, हनीफ, कपिल कुमार , उदय सिंह रावत, दिनेश सिंह नेगी, निर्देश कुमार , अजय भट्ट, कुलदीप जोशी, सोहन पाल, विजय पाल, सुजीत आले, प्रमोद जोशिया, चन्द्र दर्शन सिंह बिष्ट, संजय भण्डारी, शूरवीर, अविनाश कुमार, राहुल कुमार सिंह, हेमन्त सिंह, वरूण अष्टवाल, मोहित सिंह राणा, सुशील कुमार, नरेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह, संजय, अभिषेक कुमार, विकास कुमार आदिं कार्मिक उपस्थित रहें।