पिटकुल में निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन, एमडी ध्यानी ने भगवद्-गीता भेंट कर किया स्वागत

देहरादून।  पिटकुल के मीडिया प्रभारी एवं महाप्रबन्धक (मा0सं0) अशोक कुमार जुयाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों द्वारानिधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठनके जिला नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारानिधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन कर भविष्य निधि अधिनियम के नियमों, प्राविधानों तथा कार्मिकों हेतु लाभकारी योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये प्रस्तुतिकरण दिया गया तथा पिटकुल के अधिकारियों एवं कर्मचारी द्वारा प्रकट जिज्ञासाओं एवं पूछे गये प्रश्नों का भी विस्तार से उत्तर देते हुये समाधान दिया गया।

कार्यक्रम में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों का पुस्तक भगवद्-गीता देते हुये स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेषक द्वारा अवगत कराया गया कि सभी कार्मिकों को अपने सेवा-हित लाभों के प्रति सजग रहना चाहिए एवं सेवा-हित लाभों की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों द्वारा पिटकुल के कार्मिकों की समस्याओं के समाधान की सराहना की गयी तथा भविष्य हेतु इसी प्रकार के सहयोग देने की अपेक्षा की गयी।

कार्यक्रम में पिटकुल के कार्मिकों द्वारा ई0पी0एफ0ओ द्वारा उच्च पेंशन के विकल्प, ई0पी0एफ0ओ0 से प्राप्त होने वाली पेंशन की गणना एवं ई0पी0एफ0ओ0 द्वारा कार्मिकों को उपलब्ध करायी जानी वाली लाभकारी योजनाओं के बारे में प्रश्न किये गये, जिनका निराकरण भी तत्काल किया गया साथ ही उक्त कार्यक्रम में ई0पी0एफ0ओ0 से आच्छादित निगम से इतर ई0पी0एफ0ओ0 के अधिकारियों कार्यक्रम में वाह्य व्यक्तियों की समस्याओ का समाधान भी किया गया।

इस अवसर पर एमडी पी0सी0 ध्यानी, निदेशक (परिचालन) गजेन्द्र सिंह बुदियाल, अशोक कुमार जुयाल, शालू जैन,  पंकज कुमार,  राजकुमार,  सूर्य प्रकाश आर्य, सायमा कमाल, विकल्प गौतम, बलबन्त सिंह पांगती, जगबीर सिंह, धर्मेन्द्र डबराल,  माधुरी पुण्डीर, सुनिता बिष्ट, वीणा, आनन्द मोहन सिंह नेगी, चन्द्र दर्शन सिंह बिष्ट, भारत सिंह, लेखाकार, श्री विजेन्द्र सिंह, वनीता पटवाल, अजय रावत,  राजेश कुमार  आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रदेश में पिटकुल के अन्य कार्यालयों, उपसंस्थानों में कार्यरत कार्मिक भी ऑन लाइन उपस्थित रहे।

इसके साथ ही कर्मचारी भविश्य निधि संगठन की ओर से इन्द्र सिंह, विश्वजीत सागर,  खुशबू रानी, ईओ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.