मोदी सरकार ने जताया भरोसा, ब्रिडकुल के पूर्व एमडी सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

मोदी सरकार ने उत्तराखंड के एक अन्य अधिकारी पर भरोसा जताया है , केंद्र ने एक नए राष्ट्रीय सहयोग नीति दस्तावेज का मसौदा तैयार करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने उत्तराखंड के एक अन्य अधिकारी पर भरोसा जताया है , केंद्र ने एक नए राष्ट्रीय सहयोग नीति दस्तावेज का मसौदा तैयार करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।

नीति का उद्देश्य सहकारी आंदोलन को मजबूत करना और जमीनी स्तर तक इसकी पहुंच को गहरा करना होगा; सहकारी आधारित आर्थिक विकास मॉडल को बढ़ावा देना; और सहकारी समितियों को उनकी क्षमता का एहसास करने में मदद करने के लिए कानूनी और संस्थागत ढांचा तैयार करना।

इस समिति  में 47 सदस्य होते हैं। उत्तरखण्ड के लिए गर्व की बात है कि इस कमेटी में ब्रिडकुल उत्तराखंड के पूर्व एमडी मनोज कुमार सेमवाल को जगह दी गयी है। गौरतलब है सेमवाल ने ब्रिडकुल में रहते हुए निगम हित में कई बेहतरीन कार्य किये थे , वे वर्तमान में NCCF के प्रबंध निदेशक भी है । अब मोदी सरकार ने उनकी योग्यता व कार्यकुशलता से प्रभावित होकर उन्हें इस समिति में सदस्य नियुक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.