एम एल प्रसाद बने यूईआरसी के स्थायी अध्यक्ष , अब यूपीसीएल उबरेगा घाटे से तो बिजली के बढ़ती दरों पर लगेगा अंकुश

देहरादून। यूईआरसी के तकनीकी सदस्य  मदन लाल प्रसाद अब उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं।  प्रसाद ने जनवरी 2024 को नियामक आयोग के सदस्य (तकनीकी) नियुक्त किये गए थे।  पिछले दिनों नियामक आयोग अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शासन स्तर पर हुई थी, जिसके बाद सरकार ने प्रसाद को स्थायी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति दी है। इसमें आयोग में फैसले लेने में और आसानी होगी।

 

गौरतलब है कि एम एल प्रसाद ने ऊर्जा विभाग में बतौर सहायक अभियंता सेवा शुरू की थी , उन्होंने  अपनी योग्यता व कार्यकुशलता की बेहतरीन क्षमता से यूपीसीएल के निदेशक परिचालन के पद पर पंहुचकर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में बेहतरीन कार्य किये।  निदेशक परिचालन के पद से रिटायर होने के बाद प्रसाद को विद्युत नियामक आयोग में बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है।  प्रदेश की जनता को उम्मीद है कि प्रसाद  के अनुभवों एवं प्रशासनिक निर्णय लेने की क्षमता से बिजली के दामों में कमी होगी साथ ही ऊर्जा निगम को घाटे से उबरने में भी मदद मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.