बाल आयोग के सदस्यों ने पूर्व सीएम से की भेंट

देहरादून । बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, मसूरी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत म. प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ट भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाक़ात की।

 

उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर था जब विभिन्न राज्यों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम दल में उत्तराखंड सहित राजस्थान , हिमांचल प्रदेश, हरियाणा सहित कुल छः राज्यों से आयोग के सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया व अपने अनुभव आपस में सांझा किए।

चर्चा में विभिन्न कानूनों एवम योजनाओं के संबंध में बात हुई। सदस्यों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को साधुवाद दिया, कि उनके कार्यकाल में उत्तराखण्ड में देश का पहला कानून बना, जिससे अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरी में आरक्षण प्राप्त होना शुरू हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.