एमडी पी0सी0 ध्यानी ने पिटकुल में विभिन्न संवर्गों के इन कार्मिकों को दिया एसीपी का तोहफा

देहरादून। पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी की अध्यक्षता में  01.02.2025 को वित्तीय स्तरोन्नयन हेतु गठित समिति द्वारा की गयी संस्तुति के अनुक्रम में पिटकुल में 18 सहायक अभियन्ताओं को तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन,  32 अवर अभियन्ताओं को प्रथम एवं 15 अवर अभियन्ताओं को द्वितीय वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य करने हेतु प्रबन्ध निदेशक द्वारा दिये गये अनुमोदनोपरान्त मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा उनकी अनुमन्यता की तिथि से वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य किये जाने के आदेश जारी किये गये ।

वित्तीय स्तरोन्नयन में सहायक अभियन्ताओ को तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य होने के पश्चात उनके वेतन में प्रतिमाह लगभग रू0 50,000/- से रू0 60,000/- (रू0 पचास हजार से रू0 साठ हजार) की वृद्धि होनी सम्भावित है तथा अवर अभियन्ताओं को प्रथम एवं द्धितीय वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य होने के पश्चात उनके वेतन में प्रतिमाह लगभग रू0 5,000/- से रू0 8,000/- (रू0 पाँच हजार से रू0 आठ हजार) की वृद्धि होनी सम्भावित है।

इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक द्वारा समस्त लाभकारी अभियन्ताओं को बधाई दी गयी साथ ही उनके द्वारा मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग के कार्मिकों की प्रंशसा की गयी तथा भविष्य में भी कार्मिकों को अनुमन्य सेवालाभ उन्हें नियमानुसार समय से प्रदान करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

उक्त आदेशों के जारी होने के उपरान्त कार्मिकों में उत्साह एवं हर्ष की लहर है। कार्मिकों द्वारा प्रबन्ध निदेशक का आभार व्यक्त किया गया।
समिति की बैठक में प्रबन्ध निदेशक महोदय के साथ-साथ निदेशक (परिचालन) जी0एस0 बुदियाल,महाप्रबन्धक (मा0सं0), श्री अशोक कुमार जुयाल,  मुख्य अभियन्ता गढवाल  अनुपम सिंह एवं  मनोज कुमार, महाप्रबन्धक (वित्त) सम्मिलित हुये।
इस अवसर पर मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग से  विवेकानन्द, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी,  विपिन कुमार पाल, कार्यालय अधीक्षक-प्रथम एवं  ममता, कार्यालय सहायक प्रथम उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.