एमडी पीसी ध्यानी ने विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून। पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था 24* 7 सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में गढवाल क्षेत्र एवं कुमायूँ क्षेत्र के परिचालन एवं परीक्षण तथा परीक्षण एवं परिचालन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
पी0सी0 ध्यानी ने उत्तराखण्ड राज्य में गर्मी के मौसम में विद्युत की अत्याधिक मांग को देखते हुए विद्युत आपूर्ति की 24*7 व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में पिटकुल के मुख्यालय में गढ़वाल क्षेत्र एवं कुमायूँ क्षेत्र के परिचालन एवं अनुरक्षण तथा परीक्षण एवं परिचालन के अधिकारियों साथ ऑफलाईन/ऑनलाईन के माध्यम से बैठक की.

प्रबन्ध निदेशक ने  सभी अधिकारियों की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये, कि उपसंस्थानों/उपकेन्द्रों में स्थापित उपकरणों का अनुरक्षण निर्धारत समय अनुसार करेंगें, जिससे कि कोई भी उपकरण क्षतिग्रस्त न होने पाये तथा सुचारू रूप से कार्य करे।  सभी अधिकारी एवं कर्मचारी विद्युत की व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के सम्बन्ध अपने अपने कार्यदायित्वों का निवर्हन दुर्तगति से करेंगें। सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहेंगे। अपरिहार्य कारणों पर ही प्रतिस्थानी की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए अवकाश पर जायेंगे। यदि उपसंस्थानों/उपकेन्द्रों में कोई विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त हो जाता है अथवा किसी अन्य कारण से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही हो, तो विद्युत व्यवस्था सुचारू करने हेतु अविलम्ब कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी/कर्मचारी आपस में समन्वय स्थापित कर सुचारू विद्युति आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी/कर्मचारी ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए उपसंस्थानों/उपकेन्द्रों में अधिष्ठापित अग्नि शमन यंत्रों का समुचित रखरखाव करना सुनिश्चित करेंगे तथा आग न लगने पाये, हेतु समुचितत व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे । सभी अधिकारी/कर्मचारी उपसंस्थानों/उपकेन्द्रों में अधिष्ठापित परिवर्तकों के लोड का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे, जिससे कि किसी परिवर्तक पर लोड बढ़ने के कारण कोई विद्युत आपूर्ति बाधित न हो पाये।

उक्त बैठक में मुख्य अभियन्ता हितेन्द्र सिंह ह्यांकी, अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियन्ता पंकज कुमार, पी0के0 भाष्कर, डी0पी0 सिंह, राजेश कुमार, अमित कुमार सिंह, अविनाश अवस्थी, मन्तराम तथा अधिशासी अभियन्ता रविन्द्र कुमार सैनी, मनोज कुमार, राजीव सिंह, विनायक शैली, मनोज बहुगुणा, सारिका ठाकुर, विपिन कुमार, ज्योर्तिभाष्कर, लक्ष्मी प्रसाद पुरोहित, सुशील कुमार, दिनेश चन्द्रा, राकेश बिजल्वाण, डी0के0 आर्या, पंकज कुमार, मौ0 शावेज, इन्तखाब आलम, आसिम बेग, प्रभाष डबराल, राजेश कुमार गुप्ता, अश्विनी कुमार इत्यादि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.