देहरादून। पिटकुल के स्थापना दिवस 01 जून के शुभ अवसर पर पिटकुल के कार्मिकों के चिकित्सा परीक्षण करवाने हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पिटकुल के स्थापना दिवस के अवसर पर पिटकुल में कार्यरत कार्मिकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये पिटकुल के मुख्यालय विद्युत भवन में देहरादून के एक मेडिकल संसथान के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ करते हुये पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी ने सर्वप्रथम पिटकुल के समस्त कार्मिकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी । प्रबन्ध निदेशक ने पिटकुल के गठन और उसके बाद आयी चुनौतियों एवं पिटकुल की उपलब्धियों से अवगत कराया । पिटकुल को इस स्तर पर पहुँचाने हेतु उनके द्वारा कार्मिकों को धन्यवाद प्रेषित किया गया। एमडी ने विशेषतः फील्ड/उपसंस्थानों में कार्य करने वाले कार्मिकों की प्रशंसा करते हुये अवगत कराया गया कि फील्ड/उपसंस्थानों में कार्य करने वाले कार्मिक गर्मी बरसात एवं ठंड कुछ भी हो वे लोग हमेशा तत्पर रहते हैं तथा राज्य में 24×7 निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने हेतु तैयार रहते हैं।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी ने पिटकुल को देश की अग्रणी पारेषण इकाई बनाने हेतु सभी कार्मिकों से और अधिक मेहनत से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया । इसके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि स्वस्थ शरीर से व्यक्ति हमेशा प्रसन्न चित्त होता है तथा स्वस्थ शरीर एवं प्रसन्न चित्त होने से कोई भी व्यक्ति अपने कार्य को पूरे मनोयोग से पूर्ण करता है। शरीर को स्वस्थ रखने हेतु व्यक्ति को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जाँच/परीक्षण अवश्य करवाये जाने चाहिये, जिससे यदि शरीर में कोई विकार हो तो उसका पता चल सके एवं उसका समय से आवश्यक उपचार एवं निदान सम्भव हो सके। इसके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि पिटकुल के कार्मिकों के स्वास्थ्य के प्रति पिटकुल प्रबन्धन हमेशा सजग रहता है और कार्मिकों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत समय-समय पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन करता रहता है।
इस अवसर पर प्र्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, कमलकान्त, स्वतंत्र कुमार तोमर, अरूण सम्भरवाल, अशोक कुमार जुयाल, अनुपम शर्मा, जितेन्द्र चतुर्वेदी, शालू जैन, पंकज चौहान, सन्तोष कुमार, विवेकानन्द, तरूण सिंघल, नीधि भट्ट, सहायक अभियन्ता, सुनिता, आरती डबराल, वनीता पटवाल सहित कई अधिकारी और कर्मचारी कार्मिक उपस्थित रहे तथा अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया गया। इसके साथ ही चिकित्सालय की ओर से डॉ0 पुलकित मल्हौत्रा, एसोसिएट्स कन्सलटेन्ट, डॉ0 परविन्दर सिंह, कन्सलटेन्ट (इएनटी) एवं राहुल बसन्त इत्यादि उपस्थित रहे।