देहरादून। निर्वाचन आयोग उत्तराखंड एवं उत्तराखंड शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के मुख्यालय विद्युत भवन के प्रांगण में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी. सी. ध्यानी द्वारा पिटकुल के कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलवाई गयी। इस अवसर पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि देश के संविधान द्वारा हमें मतदान का अधिकार प्रदान किया गया हैं और हमें अपने मतदान का प्रयोग कर देश में एक अच्छी सरकार चुनकर लोकतंत्र को मज़बूत बनाना है । इसके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि लोकतंत्र का अर्थ जनता द्वारा जनता से और जनता के लिए चुनी गई सरकार होता है तथा यदि हम सब अपने मतदान का प्रयोग करेंगे तो निश्चित ही देश में अच्छी सरकार बनेगी और देश का विकास होगाI साथ ही उनके द्वारा यह सन्देश दिया गया कि प्रत्येक कर्मचारी खुद भी मतदान करें तथा अपने परिवारजनों, मित्रों एवं आस पड़ोस में रहने वालों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें साथ ही यदि परिवार एवं आस पड़ोस में कोई बुजुर्ग, दिव्यांगजन हो को भी मतदान करने में यथासंभव मदद करे।
इस अवसर पर पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के मुख्यालय विद्युत भवन के प्रांगण में रस्साकसी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ , जिसमे पुरुष वर्ग में संजय गर्ग की टीम ने अमरजीत सिंह की टीम को 2-0 से तथा महिला वर्ग में वनिता पटवाल की टीम ने शालू जैन की टीम को 3-1 से हराया। इस अवसर पर जी.एस. बुधियाल, राजीव गुप्ता, रूण सभरवाल, अनुपम शर्मा, सचिन रावत , द्वारा सभी कार्मिकों को मतदान का महत्व समझाते हुए अपने विचार रखे एवम् सभी कार्मिकों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर मंच का संचालन अशोक कुमार जुयाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कमल कांत, इला चंद,जितेन्द्र चतुर्वेदी, मनोज कुमार, सायमा कमाल , शालू जैन, विवेकानंद कार्मिक अधिकारी इत्यादि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।