जी 20 सम्मलेन के आयोजन हेतु एमडी ध्यानी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

देहरादून।

रामनगर ( नैनीतल) में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन के आयोजन के सम्बन्ध में पावर ट्राँसमिशन कारपोरेशन आॅफ उत्तराखण्ड लि0 के प्रबन्ध निदेशक  पी0सी0 ध्यानी द्वारा अधिकारियों के साथ आयोजित की गयी समीक्षा बैठक में अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये।

जी-20 के सम्मेलन के दृष्टिगत आज दिनांक 18.03.2023 को पावर ट्राँसमिशन कारपोरेशन आॅफ उत्तराखण्ड लि0 के प्रबन्ध निदेशक  पी0सी0 ध्यानी द्वारा मुख्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों एवं परिचालन एवं अनुरक्षण, कुमायूँ क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता एवं हल्द्वानी तथा काशीपुर मण्डल के अधिकारियों की विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठक की गयी।

बैठक में प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 26 मार्च, 2023 से दिनांक 28 मार्च, 2023 तक रामनगर, उत्तराखण्ड में जी-20 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से डेलिगेट्स रामनगर, उत्तराखण्ड पधार रहे हैं। ऐसे में यदि विद्युत व्यवधान होता है तो इससे असहजता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा देश एवं विदेश में प्रदेश का नाम धूमिल हो सकता है।
इसलिये प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा हितेन्द्र सिंह हं्याकी, मुख्य अभियन्ता परिचालन एवं अनुरक्षण, कुमायूँ क्षेत्र एवं हल्द्वानी तथा काशीपुर मण्डल के अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने हेतु निम्नवत् निर्देश प्रदान किये गये.

विद्युत लाईनों एवं विद्युत उपकेन्द्रों का परिचालन एवं अनुरक्षण कार्य पूर्ण कर लिया जाय, जिससे उक्त अवधि में किसी प्रकार का विद्युत व्यवधान उत्पन्न न हो।

विद्युत उपकेन्द्रों में समुचित व्यवस्था बनाये रखने हेतु ड्यूटी चार्ट बनाना सुनिश्चित करें।
उक्त अवधि में शासन-प्रशासन एवं उपाकालि के अधिकारियों के साथ समुचित सामंजस्य बना कर कार्य करें।
सम्मेलन की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुये 24X7 विद्युत व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी सम्बन्धित कार्मिकों के अवकाश पर रोक लगाते हुये निर्देशित किया गया कि प्रबन्ध निदेशक की पूर्वानुमति से ही सम्बन्धित कार्मिकों का अवकाश स्वीकृत किया जायेगा।

पी0के भाष्कर, अधीक्षण अभियन्ता, 400 के0वी0 परि0एवंअनु0 मण्डल, काशीपुर एवं  राकेश बिजल्वान, अधिशासी अभियन्ता, 132 के0वी0 परि0एवंअनु0 खण्ड काशीपुर द्वारा रामनगर, जानपद नैनीतल में जी-20  सम्मेलन हेतु निम्नलिखत तैयारियांे के सम्बन्ध में अवगत आख्या प्रेषित की गयी है।

132 के0वी0 उपकेन्द्र रामनगर से सम्बन्धित 132 के0वी0 काशीपुर-रामनगर तथा रामनगर- कालागढ़ लाईनों तथ ट्रांसफार्मर से सम्बन्धित परीक्षण   Protection Scheme  की जाँच का कार्य किया गया है।

132 के0वी0 उपकेन्द्र रामनगर में स्थापित 132/33 के0वी0 TBC Scheme के Testing & Protection Scheme की जाँच का कार्य किया गया है।

132 के0वी0 उपकेन्द्र रामनगर में आपाकाल स्थिति से निपटने हेतु विद्युत उपकेन्द्र में स्पेयरस सामग्रीयों के रख-रखाव का कार्य तथ आपातकाल स्थिति में निपटने हेतु पर्याप्त स्पेयरस की उपलब्धता।

132 के0वी0 उपकेन्द्र रामनगर में एक अतिरिक्त बैटरी बैंक तथ बैटीर चार्जर को अस्थायी रूप से आपातकाल स्थिति हेतु स्थापन का कार्य आगामी 2 से 3 कार्य दिवसों में लगाये जाना प्रस्तावित है।

132 के0वी0 उपकेन्द्र रामनगर में साफ- साफाई रंग रोहन का कार्य त्वरित गति स चल रहा है तथ आगामी 02 से 03 कार्य दिवसों में सम्पन्न होने की सम्भावना है।

132 के0वी0 उपकेन्द्र रामनगर के स्वीचयार्ड में लाईट/डी0जी0सेट, डी0सी0/ए0सी0 सिस्टम, बे्रकर तथा पानी इत्यादि की जाँच पूर्ण कर ली गई है।

दिनांक 25.03.2023 से 28.03.2023 तक विद्युत उपकेन्द्र में आपातकाल स्थिति से निपटने हेतु एक कुशल दल जोकि विद्युत कार्यो में निपुण हो, की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

दिनांक 25.03.2023 से 28.03.2023 तक विद्युत उपकेन्द्र रामनगर में 24 घन्टे विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु अतिरिक्त सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता की अस्थायी तैनाती सुनिश्चित की जायेगी।

बैठक में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक  पी0सी0 ध्यानी, निदेशक-परियोजना नीरज कुमार, महाप्रबन्धक (वित्त) स्वतंत्र कुमार तोमर, मुख्य अभियन्ता परिचालन एवं अनुरक्षण कुमायूँ क्षेत्र हितेन्द्र सिंह ह्यांकी,  अरूण कुमार सभरवाल, कम्पनी सचिव,  अशोक कुमार जुयाल महाप्रबन्धक (मा0सं0) ,  अनुपम सिंह, मुख्य अभियन्ता,  अनुपम शर्मा मुख्य अभियन्ता,  जितेन्द्र चतुर्वेदी मुख्य अभियन्ता (जा0),   ललित मोहन बिष्ट अधीक्षण अभियन्ता,  कार्तिकेय दुबे अधीक्षण अभियन्ता,  पंकज कुमार अधीक्षण अभियन्ता,  पी0के0 भास्कर अधीक्षण अभियन्ता,  डी0पी0 सिंह अधीक्षण अभियन्ता,  नीरज पाठक अधीक्षण अभियन्ता,  राकेश कुमार बिजल्वाण अधिशासी अभियन्ता,  पंकज कुमार अधिशासी अभियन्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.