दुर्घटना रोकने के लिए बनाये ठोस यातायात प्लान -यूकेडी

देहरादून। यूकेडी युवा प्रकोष्ठ के द्वारा देहरादून के अंतर्गत हरिद्वार बाई पास में महिंद्रा शो रूम के सामने और नकरौंदा मोड हर्रावाला में जिस प्रकार से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, और यातायात पुलिस भी रोकने में विफल हुई है, आज इसी विषय को लेकर एस पी ट्रैफिक अक्षय कोंडे से मिलकर इसके समाधान के लिए कहा, तथा एस पी ट्रैफिक व थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा तथा एन एच के अधिकारियों के साथ दुर्घटना स्थल पर गए।

 

इस विषय पर युवा उक्रांद के केंद्रीय प्रवक्ता रविंद्र ममगाई ने कहा की भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के द्वारा जिस प्रकार की लापरवाही देहरादून के आम जनमानस के साथ की जा रही है तथा हर रोज देहरादून में एक नागरिक अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है इसका सही तरीके से निवारण निकलना चाहिए क्योंकि एनएचआई के द्वारा जो आधे अधूरे और जल्दी बाजी में किए गए कार्य है, यह उसी का ही परिणाम है ऐसे चौराहों को चिन्हित किया जाना चाहिए जहां पर दुर्घटनाएं ज्यादातर होती है।  इनमें या तो अंडरपास या तो जो प्रशासन की सही तरीके की व्यवस्था हो उसको अपनाना चाहिए जिससे कि इस तरह की दुर्घटनाओं में रोकथाम लग सके तथा इसके साथ युवा उक्रांद ने इस विषय पर ज्ञापन भी दिया। इस दौरान केंद्रीय प्रवक्ता युवा प्रकोष्ठ रविंद्र ममगाई, मनीष रावत, मनोज कुमार आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.