भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बोलने पर बॉबी पंवार व अन्य मूल निवासियों को मुकदमों का डर दिखाया जाना अनुचित है – उनियाल
हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष, बॉबी पंवार पर कल सचिवालय के एक बड़े आईएएस अधिकारी द्वारा गंभीर आरोप लगाए कि सचिवालय के भीतर आकर बॉबी पवार टेंडर के लिए दबाव बनाता है और धमकियां देता है।
उत्तराखंड क्रांति दल के प्रदेश महामंत्री सुशील उनियाल ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा, उत्तराखंड में जो भी सरकार और सचिवालय में बैठे हुए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठा रहा है, उसे मुकदमों का डर दिखा दिया जाता , कुर्सियों पर बैठे जिम्मेदार अधिकारियों ने जो गंभीर आरोप लगाए हैं उन्हें वह सार्वजनिक तौर पर सीसीटीवी फुटेज रखकर सच साबित करें।
यूकेडी नेता उनियाल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जो भी इस राज्य के लिए आंदोलन करेगा जो युवाओं की बात करेगा, पहाड़ जल ,जंगल जमीन की बात करेगा , भू कानून , मूल निवास की बात करेगा उसके साथ यूकेडी हमेशा खड़ी रहेगी,सरकार और अधिकारियों को भी यह समझना होगा ,कि उत्तराखंड शहादतों से मिला राज्य है ,और इस पर पहला अधिकार उत्तराखंड के मूल निवासियों का है।
भ्रष्टाचार पर आवाज उठाने वालों पर इस तरह मुकदमे लगाकर उनकी आवाज को दबाना किसी भी तरीके से उचित नहीं है