उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

 

देहरादून।  पिटकुल के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार जुयाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव, 2025 के दृष्टिगत पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा परिचालन एवं अनुरक्षण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
समीक्षा बैठक में प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा निदेशक (परिचालन) एवं परिचालन एवं अनुरक्षण के अन्य अधिकारियों को उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव, 2025 के दौरान उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन लि0 के साथ समन्वय स्थापित करते हुये सम्पूर्ण प्र्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा चुनाव के दौरान प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु समस्त मण्डलों के अधीक्षण अभियन्ताओं को नोडल अधिकारी नामित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि परिचालन एवं अनुरक्षण मण्डल के अधीक्षण अभियन्ता दैनिक आधार पर अपने मुख्य अभियन्ता (परिचालन एवं अनुरक्षण) को विद्युत आपूर्ति की सम्पूर्ण आख्या उपलब्ध करायेंगे।
इस अवसर पर बैठक में पिटकुल के निदेशक (परिचालन) जी0एस0 बुदियाल, मुख्य अभियन्ता अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियन्ता कार्तिकेय दुबे,  पंकज कुमार,  संजीव कुमार गुप्ता , राजेश मोगरा एवं अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। इसके साथ ही मुख्य अभियन्ता हितेन्द्र सिंह ह्यांकी, अधीक्षण अभियन्ता ललित मोहन बिष्ट,  पी0के0 भाष्कर इत्यादि अधिकारी विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.