पी०सी० ध्यानी की उत्कृष्ट योग्यता को देखते हुए शासन ने प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल के पद पर दिया सेवा विस्तार, कार्मिकों में हर्ष की लहर

शासन द्वारा पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी०सी० ध्यानी के द्वारा कारपोरेशन कार्यहित में किये जा रहे विशिष्ट कार्यों एवं प्रदेश हित में प्राप्त की गयी उपलब्धियों के दृष्टिगत निदेशक (मा०सं०) के पद पर एक वर्ष का समय विस्तार प्रदान किया गया, जिसके क्रम में पिटकुल में कार्यरत कार्मिकों में एक प्रेरणामय एवं हर्षो उल्लास का वातावरण बना हुआ है। इस अवसर पर पिटकुल के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्मिक एवं एसोसिएशनों द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी इसके साथ ही उनके द्वारा  यशस्वी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी कार्मिकों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए उनसे यह आहवान किया गया कि प्रदेश एवं कारपोरेशन हित में कड़ी मेहनत एवं टीम भावना से काम करें जिससे पिटकुल अग्रणी ट्रांसमिशन यूटीलिटी बन सके।

इस अवसर पर उत्तरांचल पावर इंजनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिकेय दुबे, अधीक्षण अभियन्ता, महासचिव अमित रंजन एवं अन्य पदाधिकारी  ईला पन्त, मुख्य अभियन्ता, श्रीमती सायमा कमाल, अधीक्षण अभियन्ता,  नीरज पाठक, अधीक्षण अभियन्ता सतेन्द्र रावत, अधिशासी अभियन्ता आशुतोष सिंह, अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे।

विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष पंकज सैनी एवं अन्य पदाधिकारी संजीव घनसाला, अधिशासी अभियन्ता,  एस०डी० शर्मा, अधिशासी अभियन्ता जावेद अंसारी, अधिशासी अभियन्ता, मांगे राम, अधिशासी अभियन्ता अनिल पाल, सहायक अभियन्ता,  विनित कुमार, अवर अभियन्ता उपस्थित रहे.

पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से आजीवन संरक्षक जी०एन० कोठियाल, केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र सैनी, अधिशासी अभियन्ता, केन्द्रीय महासचिव पवन रावत, सहायक अभियन्ता एवं जिलाध्यक्ष नवनीत चौहान आदि उपस्थित रहे।

विद्युत ऊर्जा आरक्षित वर्ग एसोसिएशन की ओर से केन्द्रीय संरक्षक नत्थू सिंह रवि, केन्द्रीय प्रमुख महामंत्री बीरबल सिंह एवं ई० जगबीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे।

पिटकुल के वित्त विभाग से अजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी,  पंकज शर्मा एवं  राहुल पवार, लेखाधिकारी  विकास कुमार भरत रावत  दिगम्बर डबराल,  अर्पण जैन,  विशाल थापा,  शिवराज पुण्डीर  विकास रावत उपस्थित रहे।

निदेशक (परियोजना) कार्यालय से अधिशासी अभियन्ता बलवन्त सिंह पांगती, कार्यालय सहायक श्रीमती मन्जु एवं उनके कार्यालय की पूरी टीम उपस्थित रही।

प्रा०भा ०नि०के० से  दिनेश उनियाल, अवर अभियन्ता एवं अनुरक्षण खण्डों से संजय कुमार, मुकेश खण्डूरी,  अमित कुमार, अवर अभियन्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.