आपदा के दृष्टिगत एमडी पी.सी. ध्यानी ने दिए पिटकुल के अधिकारियों को विशेष निर्देश

देहरादून। अत्यधिक वर्षा एवं आपदा के दृष्टिगत प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा पिटकुल में सभी अधिकारियों को अपने मुख्यालय/विद्युतगृह/उपकेन्द्र में उपस्थित रहने के निर्देश प्रदान किये।

वर्तमान में मानसून अवधि में प्रदेश में अत्यधिक वर्शा एवं प्राकृतिक आपदा तथा पिटकुल के विद्युत गृहों/उपकेन्द्रों में जल भराव के दृष्टिगत पिटकुल में सभी अधिकारियों के समस्त प्रकार के अवकाशों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गयी है तथा विशेष/अपरिहार्य परिस्थितियों में ही नियंत्रक अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों का अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे।

इसके साथ ही पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि पिटकुल राज्य की पारेषण इकाई है, जिस कारण हमारा परम कर्तव्य है कि हम हर स्थिति में 24X7 निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखें।

इस सम्बन्ध में उनके द्वारा पिटकुल के समस्त मुख्य अभियन्ता/अधीक्षण अभियन्ता/अधिशासी अभियन्ता/सहायक अभियन्ता तथा अवर अभियन्तओं को यह भी निर्देशित किया गया कि वह अपने मुख्यालय/विद्युत गृह/उपकेन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे तथा किसी भी प्रकार के विद्युत व्यवधान आने पर उसका त्वरित गति से शीघ्रातिशीघ्र निवारण कर विद्युत आपूर्ति को सुचारू करेंगे, जिससे कि आपदा के दौरान किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति से बचा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.