मानसून के दृष्टिगत पिटकुल एमडी पीसी ध्यानी ने विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश
देहरादून। मानसून के दृष्टिगत पावर ट्राँसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा अधिकारियों के साथ आयोजित की गयी समीक्षा बैठक में अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं परियोजनाओं का समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
देश एवं प्रदेश में मानसून के दृष्टिगत तथा कार्यो को दु्रतगति प्रदान करने के सम्बन्ध में दिनांक 05.07.2024 को पावर ट्राँसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वित्त विभाग, परिचालन एवं अनुरक्षण ,परियोजना एवं डीपीआर विंग , सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग , सीएम हेल्प लाईन, ई-ऑफिस , जानपद इकाई आदि विभागों के साथ निम्नानुसार समीक्षा बैठक की गयी । सर्वप्रथम वित्त विभाग के कार्मिकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अनुबन्ध के अनुरूप सम्पन्न कार्याें का ससमय भुगतान करने तथा दैनिक कार्याें का निष्पादन सही तरीके से एवं गुणवत्तापूर्वक कार्य करने हेतु निर्देश दिये ।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने प्रदेश में मानसून के आगमन के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को प्रदेश में चौबीस घंटे निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा सभी अधिकारियों को मानसून अवधि में किसी भी आपदा एवं अपरिहार्य स्थिति से निपटने हेतु तैयार रहने हेतु तथा किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने हेतु विद्युत उपकेन्द्र में स्पेयरस सामग्रियों के रख-रखाव का कार्य तथ आपातकाल स्थिति में निपटने हेतु पर्याप्त स्पेयरस की उपलब्धता हेतु निर्देशित भी किया गया।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक द्वारा परियोजना इकाई के अधिकारियों को उत्तराखण्ड में विभिन्न जिलों में गतिमान परियोजनाओं को निर्धारित समय से परियोजना को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा साथ ही निर्देश प्रदान किये गये कि अनुबन्धित संस्थाओं/ठेकेदारों के साथ समन्वय स्थापित कर उनको कार्यों को गुणवत्तापरक एवं निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, जी0एस0 बुदियाल, राजीव गुप्ता, कमल कान्त, जितेन्द्र चतुर्वेदी, अशोक कुमार जुयाल महाप्रबन्धक (मा0सं0), पंकज कुमार, ललित कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, नीरज पाठक, विकल्प गौतम, अविनाश चन्द अवस्थी, शालू जैन, तरूण सिंघल इत्यादि वरिष्ठ अधिकारी एवं देहरादून मुख्यालय पर कार्यरत समस्त अधीक्षण अभियन्ता उपस्थित रहें। इसके साथ ही गढवाल क्षेत्र/कुमायूँ क्षेत्र के समस्त अधिकारी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।