अधिशासी अभियंता पर उसी के अधीनस्थों ने लगाये गंभीर आरोप, एक्सएन को हटाओ या हम सबके ट्रांसफर करो

देहरादून/काठगोदाम। उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, पेयजल निगम के पदाधिकारियों ने विज्ञप्ति जारी करके बताया कि आज 02 मार्च 2023 को  कुमाऊँ मण्डल की एक आपात बैठक केन्द्रीय भण्डार उपशाखा, काठगोदाम में सम्पन्न हुई।  बैठक की अध्यक्षता इं० भुवन चन्द्र जोशी, मण्डल अध्यक्ष एवं संचालन ई० बाई०एस० रावत, मण्डल सचिव द्वारा किया गया।

 

 

बैठक में अधिशासी अभियन्ता, निर्माण शाखा, रानीखेत के क्रियाकलापों पर चर्चा की गयी। वक्ताओं द्वारा बताया गया कि अधिशासी अभियन्ता, रानीखेत द्वारा निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं में पानी की सुचारू आपूर्ति किये बिना, उपभोक्ताओं की सूचना (आधार कार्ड) को एफ०एच०टी०सी० की आनलाईन एन्ट्री करने हेतु अनुचित दबाव बनाया जाता है। कार्य पूर्ण किये बिना भुगतान करने के लिए मौखिक रूप से आदेशित किया जाता है एवं भुगतान न होने की स्थिति में वेतन रोकने की धमकी दी जाती है अधिशासी अभियन्ता द्वारा ठेकेदारों को मौखिक रूप से कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया जाता है जिसकी सूचना सम्बन्धित सहायक अभियन्ता एवं अपर सहायक अभियन्ता / कनिष्ठ अभियन्ता को समय से नहीं दी जाती है जिससे कार्यों की गुणवत्ता पर प्रभावी नियंत्रण करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

कहा कि अधिशासी अभियंता द्वारा विभागीय वाहन एवं चालक को अधिकाशतः अपने निजी कार्यों में प्रयोग किया जाता है, जिस कारण निर्माणाधीन योजनाओं के स्थलीय निरीक्षण हेतु कई बार वाहन उपलब्ध नहीं होता है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अपने आवास पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया जाता है। अधिशासी अभियन्ता द्वारा कार्यों में आ रहे व्यवधान एवं समस्याओं के समाधान में पर्याप्त भागीदारी न कर केवल कार्यों को पूर्ण किये जाने एवं प्रगति हेतु बार-बार निर्देशित किया जाता है, जिस कारण अधिकारी / कर्मचारी अनावश्यक दबाव में रहते हैं। अक्सर ही नवनियुक्त कनिष्ठ अभियन्ताओं को वेतन रोकने एवं परिवीक्षा अवधि में व्यक्तिगत पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टी करने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।

 

 

वक्ताओं द्वारा उच्च अधिकारियों से अधिशासी अभियन्ता, रानीखेत के तानाशाही रवैये एवं कार्मिकों के साथ दुर्वव्यवहार के कारण उनके स्थान पर किसी अन्य अधिशासी अभियन्ता की तैनाती अथवा शाखान्तर्गत कार्यरत समस्त तकनीकी कार्मिकों का स्थानान्तरण करने की मांग की गयी। स्थानान्तरण नहीं होने की स्थिति में दिनांक 03.03.2023 से रानीखेत शाखा के समस्त कार्मिक कार्य बहिष्कार पर बैठ जायेंगे। बैठक में ई० नगेन्द्र चन्द्र आर्या यतेन्द्र लस्पाल, जगदीप राणा, अमिता नेगी, लक्षिका उप्रेती, सीमा रावत, महेन्द्र सिंह, रविन्द्र पंवार, वाई०सी० उप्रेती, जी०बी० जोशी, अभिषेक गुसाई, दीपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

इस विषय पर अधिशासी अभियंता के पक्ष जानने की कोशिस की गयी लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया , अधिशासी अभियन्ता, निर्माण शाखा, रानीखेत का पक्ष मिलने पर हमे उसे भी प्रकशित करेंगे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.