गोपेश्वर। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर चमोली के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि प्रभारी जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स चमोली के अनरोध पर जनपद के होमगार्ड्स स्वंयसेवकों के लिए सरकारी/अर्धसरकारी/ निजी चिकित्सालयों में निशुल्क जॉच शिविर का आयोजन किया गया है।
जिले के समस्त होमगार्ड्स स्वंयसेवकों स्वास्थ्य परीक्षण हेतु दिनांक 06.08.2024 से 08.08.2024 तक 03 दिन की तिथि नियत की गयी है। उन्होंने जनपद चमोली के होमगार्ड्स स्वंयसेवकों नियत तिथियों पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उपस्थित रहने को कहा है ।