भ्रष्टाचार एवं टेण्डरों में हुई गडबडियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही हेतु पिटकुल एमडी पी०सी० ध्यानी का जताया आभार
सराहनीय कार्यों को करने एंव जीरो टॉलरेन्स की नीति के अंर्तगत भ्रष्टाचार एवं टॅण्डरों में हुई गडबडियों के विरुद्ध की गई कड़ी कार्यावाही हेतु श्री पी०सी० ध्यानी, प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल का किया स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया
देहरादून। ऊर्जा ऑफिसर्स, सुपरवाइजर्स एण्ड स्टाफ एसोसिएशन के विभिन्न क्षेत्र मण्डल एवं खण्ड के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों ने केन्द्रीय महासचिव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल द्वारा पी०सी०ध्यानी, प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल से उनके द्वारा किये गये सराहनीय एवं साहसिक कार्यों हेतु उनका आभार प्रकट करने हेतु भेंट की गयी। यह जानकरी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से केन्द्रीय महासचिव दीपक पांडे ने दी।
प्रतिनिधि मण्डल द्वारा पी०सी० ध्यानी प्रबन्ध निदेशक पिटकुल को उनके द्वारा किये जा रहे बेहतर प्रबन्धन प्रशासन एवं पिटकुल को नई ऊँचाईयों पर ले जाने तथा सरकार की जीरो टोलोरेन्स की निति के अन्तर्गत भ्रष्टाचार एवं टेण्डरों में हुई गडबडियों के विरूद्ध की गई कड़ी कार्यावाही हेतु प्रबन्ध निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा एसोसिएशन एवं समस्त कार्मिकों द्वारा पूर्व में दिये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया गया तथा आगे भी ऊर्जा निगमों की उन्नति एवं त्वरित विकास हेतु पूर्ण सहयोग देने हेतु अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक महोदय को बधाई देने वाले प्रतिनिधि मंडल में दीपक पाण्डे, अजय शर्मा, पंकज कुमार श्रीमती रश्मि धस्माना, श्रीमती वनीता पटवाल, गीता, श्रीमती राधिका गर्ग, मनमोहन ढेक, रक्षित रतूडी, मोहित अग्रवाल, नवीन कैलखुरी, आनन्द नेगी, कमल सिंह नेगी एवम् अन्य पदाधिकारियों सहित कई सदस्य उपस्थित थे।