ऋषिकेश। आंखों की देखभाल और नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश द्वारा बृहस्पतिवार को दृष्टि रथ यात्रा रवाना की गयी। दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन नेत्र रोग विशेषज्ञों ने श्रीदेव सुमन परिसर में कैम्प का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को आंखों की देखभाल बनाए रखने की विभिन्न लाभप्रद जानकारियां दीं।
एसोसिएशन ऑफ कम्यूनिटी आप्थलमोलाॅजी ऑफ इंडिया (एकाइन) और एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग व सामुदायिक चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञों ने कहा कि आंखों से ही हम दुनिया देख पाते हैं इसलिए जरूरी है कि अपनी आंखों की सुरक्षा के प्रति हमें विशेष तौर से जागरूक रहना होगा। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश स्थित परिसर में काॅलेज के छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए एकाइन संस्था के नेत्र विशेषज्ञों ने दृष्टि रथ यात्रा के उद्देश्यों को बताते हुए नेत्र रोगों के लक्षणों के बारे में विस्तार से समझाया। साथ ही आंखों को निरोगी रखने के उपाय भी बताए। एकाइन के सदस्य और एम्स में नेत्र रोग विभाग के हेड प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता क्विज में मेधावी रहे 10 छात्र-छात्राओं कोे संस्था की ओर से प्रमाण पत्र देकर मेडल से भी नवाजा गया।
इससे पूर्व फ्लैग ऑफ कर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो0 मीनू सिंह ने दृष्टि रथ यात्रा को विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह दृष्टि रथ यात्रा नेत्र रोगों के प्रति आम लोगों को सजग करने में सफल साबित होगी। कार्यक्रम के दौरान एकाइन के सचिव डाॅ0 स्वपन सामंता, श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय परिसर के डीन एकेडेमिक डाॅ0 पी.एल. ढींगरा, फेकल्टी शाफिया हसन, एम्स ऋषिकेश की डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, डाॅ0 अजय अग्रवाल, डाॅ0 नीति गुप्ता, डाॅ0 अनुपमा सिंह, डाॅ0 रामानुज सांमता, प्रो. वर्तिका सक्सैना, डाॅ0 प्रदीप अग्रवाल, डाॅ0 भारत भूषण, डाॅ0 नरेन्द्र कुमार, नर्सिंग ऑफिसर महिपाल चैहान सहित कई अन्य मौजूद रहे।