पेयजल निगम प्रबंधन कर रहा है नियम विरुद्ध कार्य – संघ

सक्षम उत्तराखण्ड संवाददाता

देहरादून। उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, पेयजल निगम के महासचिव अजय बैलवाल व अध्यक्ष रामकुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उत्तराखंड पेयजल निगम प्रबंधन  द्वारा सहायक अभियंताओं के स्थानांतरण आदेश निर्गत किए गए हैं, जो अत्यन्त अल्पअवधि में नियमों के विपरीत जारी किए गए हैं।

निगम मुख्यालय द्वारा एक या दो दिन के अंतराल में निरंतर जूनियर इंजीनियर और सहायक अभियंताओं के स्थानांतरण किए जा रहे हैं। इस प्रकार निगम में बारहमासी स्थानांतरण प्रक्रिया गतिमान रखी गई है, जो नियमों के पूर्णतयः विपरीत है तथा इस प्रकार की कार्यप्रणाली से भारत सरकार की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन परियोजना के भी कु-प्रभावित होने का पूर्ण खतरा उत्पन्न हो गया है।

डिप्लोमाधारी जूनियर इंजीनियर और सहायक अभियंताओं के अल्पअवधि में निरंतर स्थानांतरण किए जा रहे हैं, वहीं प्रदेश-भर में रिक्त शाखाओं में डिप्लोमाधारी अभियंताओं को वरिष्ठता के बावजूद अधिशासी अभियंता का प्रभार प्रदान नहीं किया जा रहा है। इससे प्रतीत हो रहा है कि प्रबंधन डिप्लोमा इंजीनियर्स के हितों पर निरंतर कुठाराघात कर रहा है।

उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, पेयजल निगम द्वारा उक्त कृत स्थानांतरण आदेशों पर अत्यंत आक्रोश व्यक्त किया गया एवं मांग की गई कि स्थानांतरण आदेशों को तत्काल निरस्त किया जाए एवं शीघ्र अति शीघ्र सहायक अभियंता पद पर लंबित डी0पी0सी0 एवं पदोन्नति सूची जारी कर सहायक अभियंताओं की नियमानुसार तैनाती की जाये।

यह निर्णय लिया गया कि इस सम्बन्ध में प्रबंधन से मुलाकात की जाएगी एवं मांग पूरी ना होने पर संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.