विभिन्न लम्बित मांगों लेकर पेयजल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने बुलाई कार्यकारिणी की बैठक

 

देहरादून। पेयजल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के महासचिव अजय बेलवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि  संगठन की विभिन्न लम्बित मांगों को लेकर 06  जनवरी 2023 संगठन की बैठक की जायेगी।

जिसमे  दूसरे माह की समाप्ति के पश्चात भी वेतन भुगतान न हो पाने ,  वर्तमान तक संशोधित एच0आर0ए0, 14% एन0पी0एस0 योगदान एवं ए0सी0पी0 आदेश तथा अन्य तमाम लम्बित मांगों पर चर्चा के लिए डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने 06 जनवरी 2023 को प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक प्रस्तावित की है, जिसमें प्रदेशभर से संघ के प्रान्तीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी बैठक में प्रतिभाग करेंगे।

संघ ने बैठक में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष एवं महासचिव को भी बुलावा भेजा है, ताकि लम्बित मांगों पर चर्चा के दौरान आन्दोलनात्मक परिस्थिति आने पर आवश्यक निर्णय लिया जा सके।

उक्त बैठक में विभिन्न लम्बित मांगों के क्रम में आंदोलन कार्यक्रम के घोषित होने की पूर्ण संभावना है।

निगम में नित नये दिन हो रहे अजीबोगरीब आदेशों एवं डिप्लोमा इंजीनियरों के सेवा सम्बन्धी मामलों के निस्तारण में हो रहे भेदभाव से प्रदेश भर के सदस्यों में व्याप्त रोष को देखते हुए संगठन के नेतृत्व द्वारा कार्यकारिणी बैठक हेतु परिपत्र जारी कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.