डा. अग्रवाल ने बताया कि जर्मनी में कूड़ा से पैदा की जाती है बिजली, स्टडी टूर से राज्य को होगा बड़ा फायदा
ऋषिकेश। आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को जर्मनी स्टडी टूर की जानकारियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि इस स्टडी टूर का लाभ निश्चित रूप से उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा। वहां ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था को उत्तराखंड में लागू करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान अंकिता भंडारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। 2 मिनट का मौन रखा गया।
मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि जर्मनी में कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में जीआईजेड कंपनी भी जर्मनी की ही तर्ज पर कार्य कर रही है। डा. अग्रवाल जी ने बताया कि जीआईजेड कंपनी के ही निमंत्रण और उनके ही खर्चें पर वह और विभागीय अधिकारी स्टडी टूर पर गये थे। बताया कि जर्मनी में स्टडी टूर के दौरान पाया कि कूड़ा एकत्र कर अच्छा मैनेजमेंट किया जाता है। वहां अलग-अलग कूड़े को उपयोग में लाया जाता है और उससे आमदनी की जाती है।
डा. अग्रवाल ने बताया कि वहां कूड़ा को बहुत बारिक कर उससे बिजली पैदा की जाती है। उस बिजली का उपयोग अपने शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में किया जाता है। डा. अग्रवाल ने बताया कि जिस वस्तु को हमारे यहां खराब समझा जाता है, वहीं, खराब वस्तु से जर्मनी में कमाई की जाती है।
डा. अग्रवाल ने बताया कि जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में 18 वर्षों से जमे कूड़े के पहाड़ से गैस बनाई गई है। यही नहीं, कूड़े के पहाड़ वाली जगह पर हरियाली भी पैदा की गई है। इसके अलावा बर्फीली वादियों में होने के साथ ही वहां स्कीइंग भी की जाती है। इससे पर्यटन को भी इजाफा मिल रहा है।
डा. अग्रवाल ने बताया कि पांच दिवसीय स्टडी टूर पर जर्मनी में विभिन्न प्रोजेक्ट का भौतिक अध्ययन किया और वहां प्रोफेसर्स से मुलाकात कर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर जर्मनी की कार्यप्रणाली से भी रूबरू हुए।
डा. अग्रवाल ने बताया कि जर्मनी जाकर वहां बारिकी से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के विषय में जानकारियां प्राप्त हुई है। कहा कि इस स्टडी टूर से मिली जानकारियां के साथ उत्तराखंड में भी कार्य करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर अंकिता भंडारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व दर्जाधारी संदीप गुप्ता, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर गणेश रावत, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र अरविंद चौधरी, सरोज डिमरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शंभु पासवान, मानवेंद्र कंडारी, नवन कपूर, प्रधान दीपिका व्यास, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, सोबन सिंह कैंतुरा, सरोज डिमरी, सागर गिरी, आशुतोष शर्मा, पार्षद शिव कुमार गौतम, विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, रीना शर्मा, लक्ष्मी रावत, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, प्रदीप कोहली, वीरेंद्र रमोला, सुंदरी कंडवाल, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, राजेश दीवाकर, हरीश तिवाड़ी, प्रभाकर शर्मा, प्रभाकर पैंयूली, गोविंद सिंह रावत, डीबीपीएस रावत, मानवेंद्र कंडारी, अंबर खत्री, प्रतीक कालिया, कविता शाह, राजपाल ठाकुर, देवदत्त शर्मा, समा पंवार, रूपेश गुप्ता, अमित कुमार वत्स, अंबरीश गर्ग, अजय गिहार, सरदार सतीश सिंह, भगवान सिंह मेहर, अमिता राणा, दीपक कुमार तायल, सतपाल सैनी, बृजेश चंद शर्मा, दिनेश दत्त शर्मा, विजय रावत, अनीता शर्मा, अंजना चौहान, माधवी गुप्ता, बलविंदर सिंह, हरीश कक्कड़, रूकमा व्यास, माया घले, तनु रस्तोगी, निर्मला उनियाल, उषा जोशी, सिमरन गाबा, दीपिका अग्रवाल, चंद्रकांता बेलवाल, बीना बंगवाल, बबीता रावत, बबीता कमल कुमार, अमिता राणा, पवन पांडेय, आशीष जोशी, दीपक जुगलान, राजवीर रावत, दीपक जुगलान, अनिल डबराल, कमल कुमार, भगवती प्रसाद, मनोज दयानिधि, राकेश चंद्र, जंयत किशोर, संदीप खुराना, प्रशांत चमोली, किशन मंडल, हरपाल सिंह राणा, घनश्याम, चंद्रशेखर यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।